comscore

आपका PAN Card वैलिड है या नहीं? इन आसान तरीकों से लगाएं पता

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) के मुताबिक, PAN को आधार से लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है। लोग पैन और आधार को ऑफिशियल पोर्टल से लिंक कर सकते हैं।

Published By: Swati Jha | Published: Feb 24, 2023, 06:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • PAN और Aadhaar को जोड़ना सभी भारतीय नागरिकों के लिए अनिवार्य है।
  • 1 अप्रैल, 2023 से अनलिंक पैन को डिएक्टिवेट माना जाएगा।
  • धोखाधड़ी या निजी जानकारी के दुरुपयोग से बचने के लिए Pan Card की वैलिडिटी की जांच करना जरूरी है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN को Aadhaar Card से जोड़ने के लिए फाइनल वार्निंग जारी की है। पब्लिक एडवाइजरी के अनुसार 31 मार्च, 2023 से पहले अगर आपने पैन को आधार से नहीं जोड़ा तो Pan Card डिएक्टिवेट हो जाएगा। एक बार पैन के डिएक्टिवेट हो जाने के बाद, पैन होल्डर PAN से जुड़े फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन शुरू नहीं कर पाएंगे। यहां तक ​​कि सभी Income Tax पेंडिंग रिटर्न भी रोक दिए जाएंगे। news और पढें: PAN 2.0 के सभी सवालों के सटीक जवाब: क्या है PAN 2.0?

PAN और Aadhaar को जोड़ना सभी भारतीय नागरिकों (छूट की कटेगरी में आने वालों को छोड़कर) के लिए अनिवार्य है। एडवाइजरी में आगे कहा गया है, “यह अनिवार्य है। देर न करें, इसे आज ही लिंक करें! 1 अप्रैल, 2023 से अनलिंक पैन को डिएक्टिवेट माना जाएगा।” news और पढें: गुम हो गया है पैन कार्ड ? ऐसे करें ऑनलाइन डाउनलोड

जिन लोगों ने दोनों आईडी कार्ड्स को लिंक नहीं किया है वो incometax.gov.in/iec/foportal पर जाकर लिंकिंग प्रोसेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए लोगों को 1000 रुपये की फीस देनी होगी।

इस बीच Pan Card की वैलिडिटी की जांच करना भी जरूरी है। अगर किसी व्यक्ति को एक से अधिक पैन कार्ड सौंपे गए हैं या वह डुप्लीकेट पैन कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है, तो सरकार उस पैन कार्ड को डिएक्टिवेट कर देती है।

ऑनलाइन चेक करें कि पैन कार्ड वैलिड है या नहीं

  • इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाएं।
  • पेज के बाईं ओर “Verify Your PAN Details” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब प्रोविडेंट फील्ड में अपना पैन नंबर एंटर करें।
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें ।
  • अब पेज पर शो हो रहे कैप्चा कोड एंटर करें।
  • अब “Submit” पर क्लिक करें।
  • आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं! वेबसाइट इसका स्टेटस शो करेगी।

SMS के जरिए जाने पैन कार्ड वैलिड है या नहीं

आप नीचे बताए जा रहे फॉर्मेट के मुताबिक 567678 या 56161 पर SMS भेजकर भी अपने PAN Card की वैलिडिटी की जांच कर सकते हैं।

  • अगर आपका पैन नंबर ABCDE1234F है, तो आप मैसेज भेजेंगे- NSDL PAN ABCDE1234F
  • SMS भेजने के बाद, आपको अपने पैन कार्ड की स्टेटस के साथ एक SMS मिलेगा, जिसमें बताया जाएगा कि यह एक्टिव है या नहीं।

ध्यान रहे इनकम टैक्स नियमों का पालन करने, सही तरीके से फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने और धोखाधड़ी या निजी जानकारी के दुरुपयोग से बचने के लिए Pan Card की वैलिडिटी की जांच करना जरूरी है।