Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jul 19, 2024, 03:26 PM (IST)
Microsoft Outage: दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में बड़ी रुकावट देखी गईं। आउटेज के कारण Microsoft 365 ऐप और सेवाओं प्रभावित हुईं। इसकी वजह से दुनिया भर में एयरलाइंस, मीडिया कंपनियों, बैंकों और दूरसंचार कंपनियों के कामकाज रुक गए। और पढें: Microsoft ने जारी किया Windows 10 का आखिरी अपडेट, अभी इंस्टॉल नहीं किया तो पछताओगे!
Microsoft के अनुसार, इसका कारण Azure बैकएंड वर्कलोड के हिस्से में कॉन्फिगरेशन बदलाव है। इसके कारण स्टोरेज और कंप्यूट संसाधनों के बीच रुकावट आईं, जिसके कारण कनेक्टिविटी टूटी और इन कनेक्शनों पर निर्भर डाउनस्ट्रीम Microsoft 365 सेवाएं प्रभावित हुईं। अगर आपको भी इस कारण अपने लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर पर ब्लू स्क्रीन दिख रही है तो आप इसे खुद फिक्स कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज
माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेस ठप पड़ने के कारण अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस, एलीगेंट एयर ने अपनी उड़ानें रोक दीं। आउटेज ने ऑस्ट्रेलिया में मीडिया, बैंकों और दूरसंचार कंपनियों को भी प्रभावित किया। यूरोप की सबसे बड़ी एयरलाइन रयानएयर ने यात्रियों को अपने पूरे नेटवर्क को प्रभावित करने वाली बाधाओं के बारे में चेतावनी दी। और पढें: PS6 और Xbox Magnus कब होगा लॉन्च? दोनों में से कौन होगा ज्यादा बेहतर
भारत में, इसके कारण दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों पर अकासा एयरलाइंस, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और इंडिगो सहित कई प्रमुख एयरलाइनों को परेशानी हुईं।
अगर माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण आपके स्क्रीन पर भी ब्लू स्क्रीन आ रही तो आप इसे ठीक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
Note- यहां सेफ मोड में जाने के लिए बचात गए स्टेप्स Windows 11 के लिए हैं। Windows 10 के लिए आप यहां क्लिक करके स्टेप्स देख सकते हैं।