comscore

Happy Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी 2024 पर ऐसे दें शुभकामनाएं, बनाएं Meta AI फोटो

Krishna Janmashtami 2024: अब आप अपने WhatsApp व Instagram के जरिए Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images क्रिएट कर सकते हैं। यहां जानें प्रोसेस।

Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2024, 04:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Krishna Janmashtami 2024: आज यानी 26 अगस्त, 2024 को देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। डिजिटल दौर में हर त्यौहार की शुरुआत डिजिटल बधाई देकर शुरू होती है। अब आपको Google में जाकर Janmashtami Wish फोटो लिखकर सर्च करने की जरूरत नहीं है। आप Meta AI के जरिए भी फोटोज क्रिएट कर सकते हैं। गूगल से फोटोज डाउनलोड करके WhatsApp पर अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भेजने की जरूरत नहीं है। Meta Ai आने के बाद से आपको इतनी मेहनत नहीं करनी होती है। आप सीधा, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम पर जाकर ही फोटो क्रिएट कर सकते हैं। news और पढें: दीपिका पादुकोण की आवाज में Meta AI करेगा बात, अब स्मार्ट ग्लासेस से ही होगा UPI पेमेंट

Meta AI के जरिए आप डायरेक्ट अपनी पसंद की फोटो क्रिएट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ अलग से Google पर जाकर फोटो सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप WhatsApp व Instagram चैट में फोटो को क्रिएट कर सकते हैं। अगर आप जन्माष्टमी विश करने के लिए खुद फोटो क्रिएट करना चाहते हैं, तो Meta AI आपकी मदद करेगा। आप मेटा एआई की मदद से विभिन्न तरह की Janmashtami Wish इमेज क्रिएट कर सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

How to create Janmashtami wish images Via Meta AI WhatsApp and Instagram

1. WhatsApp पर Meta AI के जरिए Krishna Janmashtami 2024 Wishes Images बनाने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सऐप अपने फोन में ओपन करना होगा। news और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps

2. इसके बाद ब्लू रंग के गोल Meta AI वाले आइकन पर क्लिक करें।

3. अब आपको जैसी जन्माष्टमी फोटो क्रिएट करानी है, वैसा डिस्क्रिप्शन इस चैट में लिख दें। उदाहरण के तौर पर “Generate an Image of Happy Janmashtami wish”।

4. इस तरह आप जैसी भी इमेज क्रिएट कराना चाहते हैं, वैसी ही इमेज Meta AI आपके लिए बना देगा।

जैसे ही मेटा एआई आपकी फोटो जनरेट करे, उसे आप दूसरी चैट में आसानी से फॉरवर्ड कर सकते हैं। इन फोटो के साथ आप अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को जन्माष्टमी की बधाई दे सकते हैं।