comscore

IPL 2023 Live Streaming: आज CSK और LSG के बीच है मुकाबला, यहां फ्री में देखें लाइव मैच

IPL 2023 Live Streaming: इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) में आज महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। चैन्नई की टीम अपना पहला मैच हार चुकी है, जबकि लखनऊ ने दिल्ली कैपिटल को पिछले मुकाबले में हराया है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 03, 2023, 03:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • IPL 2023 में आज CSK और LSG के बीच मुकाबला।
  • JioCinema ऐप पर फ्री में देखें सभी मैच
  • IPL के मैच टीवी पर भी देख पाएंगे आप
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

IPL 2023 (Indian Premier League) में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम अपना पहला मैच GT से हार चुकी है। वहीं, LSG ने अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया था। पिछले साल की तरह इस IPL में भी 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। लीग मैच में टॉप-4 पोजीशन पर रहने वाली टीमें क्वालिफायर और एलिमिनेटर में जाएंगी। news और पढें: IPL 2023: गंभीर और कोहली के बीच हुई बहस पर आया गेम, जानें कैसे खेलें ऑनलाइन

फ्री में देखें IPL के सभी मैच

डिजिटल इंडिया के इस IPL के सभी मैच आप फ्री में देख सकते हैं। इस साल के IPL की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग राइट रिलायंस जियो के OTT ऐप JioCinema के पास है। आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप इंस्टॉल करके या फिर JioCinema की वेबसाइट पर IPL के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। JioCinema पर IPL 2023 के सभी मैच अंग्रेजी और हिन्दी के साथ-साथ 12 क्षेत्रीय भाषाओं में भी देखे जा सकते हैं। इस बार भोजपुरी, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ में भी कमेंट्री की जा रही है। news और पढें: Reliance Jio, Vi और Airtel के इन रिचार्ज में मिलेगा डेली 3GB Data, IPL 2023 के लिए बेस्ट हैं प्लान

JioCinema पर IPL 2023 के मैच देखने के लिए आपके पास Jio का नंबर होना जरूरी नहीं है। आप अगर, Airtel, Vi या BSNL टेलीकॉम नेटवर्क के यूजर्स हैं, तो भी आप JioCinema ऐप पर IPL के सभी मैच फ्री में देख सकेंगे। आपके पास मोबाइल डेटा या वाई-फाई के जरिए इंटरनेट एक्सेस होना चाहिए।

नई टेक्नोलॉजी

इस बार IPL में खास बात यह है कि JioCinema ऐप के जरिए यूजर्स मल्टी कैम के साथ मैच लाइव देख सकेंगे। यूजर्स मैच के दौरान बर्ड व्यू, स्टम्प व्यू समेत अलग-अलग कैमरा एंगल के साथ मैच का लुफ्त उठा सकेंगे।

TV पर भी प्रसारित होंगे मैच

IPL 2023 के सभी मैच JioCinema ऐप के साथ-साथ StarSports नेटवर्क पर देखा जा सकता है। Star Sports ने IPL 2023 के सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं। इसके लिए आपके DTH पैक के साथ Star Sports होना जरूरी है। आज होने वाला मुकाबला चैन्नई के चिन्नास्वामी स्टेडियम से शाम 7 बजे लाइव प्रसारित किया जाएगा।