comscore

अब पब्लिक प्लेस में बिना बैकग्राउंड नॉइस के करें बिंदास कॉलिंग, बस ये सेटिंग ऑन करें

भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कॉल करना हमेशा टेंशन भरा होता है क्योंकि शोर-शराबे में हमारी आवाज साफ सुनाई नहीं देती, लेकिन अब iPhone का शानदार फीचर Voice Isolation इस परेशानी को खत्म कर देगा। इसे ऑन करते ही आपकी आवाज बिल्कुल क्लियर सुनाई देगी और बैकग्राउंड नॉइस गायब हो जाएगी। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 22, 2025, 01:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। iPhone यूजर्स अक्सर कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस से परेशान रहते हैं। खासकर जब हम शोर-शराबे वाले माहौल में किसी से बात करते हैं, तो कॉल की क्वालिटी खराब होती है। कई बार आवाज सामने वाले तक सही तरीके से नहीं पहुंचती और हमें जोर-जोर से बोलना पड़ता है, लेकिन अब iPhone में एक ऐसा फीचर है, जो इस समस्या को काफी हद तक कम कर सकता है। इसे “Voice Isolation” कहते हैं। यह फीचर कॉलिंग के दौरान आपकी आवाज को क्लियर कर देता है और बैकग्राउंड नॉइस को घटाकर बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस देता है। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

कैसे करें वॉइस आइसोलेशन ऑन?

Voice Isolation फीचर चालू करने का तरीका भी बेहद आसान है। सबसे पहले आपको किसी को कॉल करनी होगी। कॉल शुरू होने के बाद कंट्रोल सेंटर को ओपन करें। इसके बाद माइक मोड पर टैप करें। यहां आपको “Voice Isolation” का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करते ही आपका iPhone कॉलिंग के दौरान सिर्फ आपकी आवाज को क्लियर कर देगा और आसपास की शोर-शराबे को कम करेगा। news और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें

कौन से iPhone में उपलब्ध है फीचर?

यह फीचर iPhone XR, XS और इसके बाद के सभी वर्जन्स में उपलब्ध है। कॉलिंग के लिए iOS 16.4 या इसके बाद के वर्जन में यह फीचर काम करता है। वहीं FaceTime और कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए iOS 15 या इसके बाद के वर्जन की जरूरत होती है। यानी अगर आपका iPhone अपडेटेड है तो आप इस फीचर का पूरा लाभ उठा सकते हैं। इससे न सिर्फ कॉलिंग का एक्पीरियंस बेहतर होगा, बल्कि सामने वाले को भी आपकी आवाज क्लियर और साफ सुनाई देगी।

कॉलिंग एक्सपीरियंस होगा और भी बेहतर

आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने तक ही सीमित नहीं हैं। इनके जरिए हम आसानी से डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और मनपसंद एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। ऐसे में कॉलिंग का अच्छा एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है। Voice Isolation जैसी सेटिंग्स आपको शोर-गुल वाले माहौल में भी साफ आवाज में बातचीत करने देती हैं। अगर आप भी कॉल के दौरान आवाज ब्रेक या बैकग्राउंड नॉइस से परेशान रहते हैं, तो बस अपने iPhone में Voice Isolation ऑन करें और आराम से बिना रुकावट बात करें।