

आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। iPhone यूजर्स अक्सर कॉलिंग के दौरान बैकग्राउंड नॉइस से परेशान रहते हैं। खासकर जब हम शोर-शराबे वाले माहौल में किसी से बात करते हैं, तो कॉल की क्वालिटी खराब होती है। कई बार आवाज सामने वाले तक सही तरीके से नहीं पहुंचती और हमें जोर-जोर से बोलना पड़ता है, लेकिन अब iPhone में एक ऐसा फीचर है, जो इस समस्या को काफी हद तक कम कर सकता है। इसे “Voice Isolation” कहते हैं। यह फीचर कॉलिंग के दौरान आपकी आवाज को क्लियर कर देता है और बैकग्राउंड नॉइस को घटाकर बेहतर कॉलिंग एक्सपीरियंस देता है।
Voice Isolation फीचर चालू करने का तरीका भी बेहद आसान है। सबसे पहले आपको किसी को कॉल करनी होगी। कॉल शुरू होने के बाद कंट्रोल सेंटर को ओपन करें। इसके बाद माइक मोड पर टैप करें। यहां आपको “Voice Isolation” का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे सेलेक्ट करते ही आपका iPhone कॉलिंग के दौरान सिर्फ आपकी आवाज को क्लियर कर देगा और आसपास की शोर-शराबे को कम करेगा।
यह फीचर iPhone XR, XS और इसके बाद के सभी वर्जन्स में उपलब्ध है। कॉलिंग के लिए iOS 16.4 या इसके बाद के वर्जन में यह फीचर काम करता है। वहीं FaceTime और कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स के लिए iOS 15 या इसके बाद के वर्जन की जरूरत होती है। यानी अगर आपका iPhone अपडेटेड है तो आप इस फीचर का पूरा लाभ उठा सकते हैं। इससे न सिर्फ कॉलिंग का एक्पीरियंस बेहतर होगा, बल्कि सामने वाले को भी आपकी आवाज क्लियर और साफ सुनाई देगी।
आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने तक ही सीमित नहीं हैं। इनके जरिए हम आसानी से डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं, वीडियो कॉल कर सकते हैं और मनपसंद एंटरटेनमेंट का मजा ले सकते हैं। ऐसे में कॉलिंग का अच्छा एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है। Voice Isolation जैसी सेटिंग्स आपको शोर-गुल वाले माहौल में भी साफ आवाज में बातचीत करने देती हैं। अगर आप भी कॉल के दौरान आवाज ब्रेक या बैकग्राउंड नॉइस से परेशान रहते हैं, तो बस अपने iPhone में Voice Isolation ऑन करें और आराम से बिना रुकावट बात करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language