Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 24, 2025, 09:37 AM (IST)
iPhone storage full
अगर आप iPhone यूजर हैं और थोड़े-से फोटो या वीडियो रिकॉर्ड करते ही ‘Storage Almost Full’ वाला मैसेज देखने को मिल जाता है, तो अब आपकी टेंशन खत्म हो सकती है। iOS में एक ऐसा कमाल का फीचर मौजूद है जो आपके फोन की स्टोरेज को बिना किसी ऐप के, सिर्फ कुछ टैप में खाली कर देता है। यह फीचर अपने-आप आपके फोटो और वीडियो को स्कैन करता है और बताता है कि कहां-कहां फालतू स्पेस भरा हुआ है। बड़े वीडियो, डुप्लिकेट फोटो, धुंधली तस्वीरें, पुराने स्क्रीनशॉट और बेकार शॉट सब एक ही जगह दिख जाते हैं। इससे आप जरूरत न होने वाली फाइलें तुरंत डिलीट कर सकते हैं और फोन में काफी स्पेस बचा सकते हैं। और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps
iOS का यह फीचर ‘Review Your Photos and Videos’ नाम से आता है, जो कि iPhone Storage Recommendations में मौजूद होता है। यह आपकी फोटो लाइब्रेरी को गहराई से स्कैन करता है और सबसे पहले बड़ी साइज वाले वीडियो को पहचानकर लिस्ट करता है। इसके बाद यह डुप्लिकेट फोटो, मिलती-जुलती तस्वीरें, धुंधले शॉट, पुराने स्क्रीनशॉट और कम क्वालिटी वाली फाइलों को भी अलग-अलग दिखाता है। इसकी खास बात यह है कि यह सब कुछ एक ही स्क्रीन पर दिखा देता है, जिससे आपको अलग-अलग फोल्डर खोलने की जरूरत नहीं पड़ती। बस आप उन फाइलों को चुनिए जिनकी जरूरत नहीं है और एक क्लिक में डिलीट कर दीजिए।
इस फीचर का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स खोलें। इसके बाद General सेक्शन में जाएं और फिर iPhone Storage पर टैप करें। यहां आपको ऊपर की तरफ Recommendation का सेक्शन दिखेगा, जहां Review Photos and Videos का ऑप्शन मौजूद होता है। जैसे ही आप इस पर टैप करेंगे, आपके सामने आपके सबसे बड़े फोटो और वीडियो की एक लंबी लिस्ट आ जाएगी। अब आपको बस वही फाइलें चुननी हैं, जिनकी जरूरत नहीं है। इन फाइलों को सेलेक्ट करते ही आप उन्हें एक क्लिक में डिलीट कर सकते हैं, जिससे तुरंत कई GB तक का स्टोरेज खाली हो जाता है। यह तरीका खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बेहद मददगार है जिनकी फोन स्टोरेज बार-बार फुल हो जाती है।
स्टोरेज खाली करने के लिए आप Photos ऐप के अंदर मौजूद फोल्डरों की मदद भी ले सकते हैं। इसके लिए Photos ऐप खोलकर नीचे दी गई Albums टैब में जाएं। यहां आपको Duplicates, Screenshots और Recently Deleted जैसे फोल्डर दिखाई देंगे। Duplicates फोल्डर में जाकर आप डुप्लिकेट तस्वीरों को Merge या Delete कर सकते हैं, जिससे डुप्लिकेट फोटो हट जाती हैं और स्टोरेज बचता है। इसी तरह पुराने या बेकार स्क्रीनशॉट भी आसानी से डिलीट किए जा सकते हैं। Recently Deleted फोल्डर में जाकर स्थायी रूप से फोटो हटाने से भी काफी स्पेस खाली हो जाता है। इन सारे फीचर्स की मदद से iPhone यूजर्स बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के अपने फोन की स्टोरेज को साफ और मैनेज कर सकते हैं।