comscore

iPhone में अब रिकॉर्ड करें कॉल, जानें कहां मिल रहा यह ऑप्शन

IPhone call recording: आईफोन में अब कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा मिल रही है। हालांकि, इसके लिए आपको ऑप्शन सीधा कॉल स्क्रीन पर नहीं दिखाई देगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 07, 2024, 12:57 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone में Apple iOS 18 आने के बाद से यूजर्स को कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं। आईफोन में यूजर्स को Apple Intelegence (AI) भी मिल रहा है। iOS 18 Update के बाद आईफोन में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काफी समय पहले से उपलब्ध थे। साथ ही, यूजर्स की एक सबसे बड़ी समस्या से दूर हो गई है। आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग को ऑप्शन मिलने लगा है। जी हां, अब आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के सीधा आईफोन में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑप्शन आपको सीधा स्क्रीन पर नहीं दिखाई देता है। news और पढें: Instagram में अब मिलेगा Dolby Vision HDR सपोर्ट, iPhone वीडियो होंगे और भी बेहतर

iPhone में ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग

आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा आ गई है। आप बस एक टैप करके कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके आईफोन में iOS 18.1 होना जरूरी है। इस अपडेट के बाद ही आप कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे। news और पढें: एक ही फोन में अब चलेंगे दो WhatsApp अकाउंट, iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी

ऐसे करें फोन को अपडेट

  • अपने आईफोन को अपडेट करने लिए फोन की सेटिंग में जाएं।
  • इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करने नीचे आएं और General पर क्लिक करें।
  • अब आपको Software Update पर जाना होगा।
  • फिर यहां से iOS 18.1 Update कर लें।

कहां मिलेगा कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन?

  • iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग का आपको कॉल स्क्रीन पर सामने नहीं दिखाई देता है।
  • जब भी आप किसी को कॉल करेंगे और अगर आप उस कॉल को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो कॉल स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में एक व्हाइट कलर का ऑप्शन दिखेगा।
  • इस पर क्लिक कर दें। उस पर टैप कर दें।
  • इसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग को फीचर इनेबल हो जाएगा।
  • अब कॉल रिकॉर्डिंग शुरू करने के लिए एक बार फिर से उस ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर एक बैनर आएगा, जो बताएगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रहा है। यह ऑप्शन सामने वाले की स्क्रीन पर भी दिखाई देगा।
  • अब स्क्रीन पर रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी और रिकॉर्डिंग बीच में रोकने के लिए लाल कलर का आइकन भी मिलेगा।
  • यह रिकॉर्डिंग अपने आप फोन में सेव हो जाएगी। स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा कि कितनी देर की रिकॉर्डिंग सेव हो रही है।

Note– आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉल रिकॉर्डिंग बिना सामने वाले के परमिशन के भारत में गैरकानूनी है। रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले सामने वाले को पता चल जाएगा कि आप उसकी कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं। news और पढें: iPhone खो गया या चोरी हो गया? Apple देगा आपको नया, बस होंगी ये शर्ते