Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 07, 2024, 12:57 PM (IST)
iPhone में Apple iOS 18 आने के बाद से यूजर्स को कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं। आईफोन में यूजर्स को Apple Intelegence (AI) भी मिल रहा है। iOS 18 Update के बाद आईफोन में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काफी समय पहले से उपलब्ध थे। साथ ही, यूजर्स की एक सबसे बड़ी समस्या से दूर हो गई है। आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग को ऑप्शन मिलने लगा है। जी हां, अब आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के सीधा आईफोन में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑप्शन आपको सीधा स्क्रीन पर नहीं दिखाई देता है। और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर
आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा आ गई है। आप बस एक टैप करके कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके आईफोन में iOS 18.1 होना जरूरी है। इस अपडेट के बाद ही आप कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे। और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
Note– आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉल रिकॉर्डिंग बिना सामने वाले के परमिशन के भारत में गैरकानूनी है। रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले सामने वाले को पता चल जाएगा कि आप उसकी कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं।