
iPhone में Apple iOS 18 आने के बाद से यूजर्स को कई धमाकेदार फीचर्स मिल रहे हैं। आईफोन में यूजर्स को Apple Intelegence (AI) भी मिल रहा है। iOS 18 Update के बाद आईफोन में कई ऐसे फीचर्स आ गए हैं, जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काफी समय पहले से उपलब्ध थे। साथ ही, यूजर्स की एक सबसे बड़ी समस्या से दूर हो गई है। आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग को ऑप्शन मिलने लगा है। जी हां, अब आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के सीधा आईफोन में कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑप्शन आपको सीधा स्क्रीन पर नहीं दिखाई देता है।
आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा आ गई है। आप बस एक टैप करके कॉल को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके आईफोन में iOS 18.1 होना जरूरी है। इस अपडेट के बाद ही आप कॉल को रिकॉर्ड कर पाएंगे।
Note– आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉल रिकॉर्डिंग बिना सामने वाले के परमिशन के भारत में गैरकानूनी है। रिकॉर्डिंग शुरू होने से पहले सामने वाले को पता चल जाएगा कि आप उसकी कॉल रिकॉर्ड कर रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language