06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

India vs South Africa 1st ODI match Live: भारत और अफ्रीका के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू, जानें कब और कहां देखें लाइवस्ट्रीमिंग

India Vs South Africa 1st ODI Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीनों मैचों की वनडे सीरीज आज 17 दिसंबर से शुरू हो रही है। आज का मैच कब और कहां देख सकेंगे लाइव? जानें यहां सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Dec 17, 2023, 07:35 AM IST

Match

Story Highlights

  • भारत और अफ्रीका के बीच आज से वनडे सीरीज शुरू
  • मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर किया जाएगा स्ट्रीम
  • मोबाइल यूजर फोन फ्री देख सकेंगे मैच की लाइवस्ट्रीमिंग

India vs South Africa 1st ODI match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खत्म हो गई है। अब इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआती आज 17 दिसंबर रविवार से होने जा रही है। टी20 सीरीज की बात करें, तो यह सीरीज 1-1 से टाई रही। ऐसे में अब फैन्स वनडे सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। अगर आप भी क्रिकेट के डाय-हार्ट फैन हैं और मैच के एक भी पल को मिस नहीं करना चाहते, तो यहां जान लीजिए आज का मैच टीवी और मोबाइल पर कब और कहां देख सकेंगे लाइव।

India Vs South Africa 1st ODI When and Where how to watch the live

आज 17 दिसंबर रविवार के दिन से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे (ODI) सीरीज की शुरुआत हो रही है। यह मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (Johannesburg’s New Wanderers Stadium) में खेला जाने वाला है। मैच की शुरुआत दोपहर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से हो जाएगी। मैच के लाइव टेलीकास्ट की बात करें, तो टीवी पर इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। अगर आप किसी काम से बाहर जा रहे हैं, तो इसे अपने मोबाइल पर Disney+ Hotstar ऐप पर भी लाइव देख सकते हैं।

How to Watch Live Match on Phone?

टीवी के साथ-साथ मैच की लाइवस्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर की जा रही है। खास बात यह है कि डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइवस्ट्रीमिंग बिल्कुल फ्री की जा रही है, जिसके लिए आपको किसी तरह का सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं है।

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोर के जरिए Disney+ Hotstar ऐप डाउनलोड करें।

2. अब जरूरी जानकारी के साथ ऐप को लॉग-इन करें।

3. ऐप ओपन करते ही आपको होम-पेज पर पर India Vs South Africa 1st ODI का बैनर दिखाई देगा।

TRENDING NOW

4. आज दोपहर 1.30 बजे इस बैनर पर क्लिक करके मैच को लाइव देख सकेंगे। ध्यान रहें मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले 1 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम फैसला लेगी कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करनी है या फिर गेंदबाजी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language