comscore

India Vs Pakistan: वर्ल्ड कप का महामुकाबला, फ्री में ऑनलाइन देखें भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच

ICC World Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज 14 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। इस मैच को मोबाइल यूजर्स फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 13, 2023, 09:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ICC World Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला।
  • मोबाइल यूजर्स फ्री में ऑनलाइन देख सकेंगे मैच।
  • स्मार्टटीवी यूजर्स को लेना होगा सब्सक्रिप्शन।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

India Vs Pakistan: ICC World Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप क्रिकेट का लीग मैच खेला जाएगा। इस मैच का प्रसारण Star Sports नेटवर्क के साथ-साथ Disney+ Hotstar पर किया जाएगा। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हरा चुकी है। वहीं, पाकिस्तान की टीम भी पिछले मुकाबले में श्रीलंका को रिकॉर्ड रन चेस करके करारी शिकस्त देने के बाद यह मैच खेलेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस डे-नाइट मैच का सीधा प्रसारण दिन के 12:30 बजे से किया जाएगा। news और पढें: IND vs PAK Live: वर्ल्ड कप के लिए आज भारत-पाकिस्तान फिर आमने-सामने, SonyLIV नहीं यहां देखें मैच LIVE

Ind Vs PAK के इस महामुकाबले का टिकट पहले ही बुक हो चुका है। इस मैच का टिकट ऑनलाइन बुक नहीं किया जा सकता है। इसे आप अपने घरों में, अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप आदि पर देख सकते हैं। news और पढें: India Vs Pakistan Asia Cup 2025: फ्री में देखना चाहते हैं Ind-Pak Match, अभी रिचार्ज करें ये खास प्लान

कैसे फ्री में देखें मैच?

Disney+ Hotstar ने मोबाइल यूजर्स को ICC वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले फ्री में ऑनलाइन दिखाने का ऐलान किया है। मोबाइल के साथ-साथ टैबलेट पर भी वर्ल्ड कप के मैच फ्री में देख सकते हैं। वहीं, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप आदि पर इस मैच को देखने के लिए यूजर्स के पास Disney+ Hotstar का Super या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान होना जरूरी है। news और पढें: IND vs PAK Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला, फोन पर ऐसे देखें लाइव

Disney+ Hotstar का ईयरली यानी वार्षिक सुपर प्लान 899 रुपये में आता है। वहीं, इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए साल में 1,499 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसके बिना ऐड ब्रेक वाले सुपर प्लान के लिए 1,099 रुपये साल में खर्च करने पड़ेंगे। सुपर प्लान में यूजर्स किसी दो डिवाइस पर ही ऐप को चला सकते हैं, जबकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान में 4 डिवाइसेज पर एक अकाउंट को इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Max View मोड में डबल मजा

Disney+ Hotstar ने वर्ल्ड कप के लिए ऐप में Maxview फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन में प्रोट्रेट मोड में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। इस मोड में मैच देखने का दोगुना मजा मिलेगा, जिसमें स्प्लिट स्क्रीन के जरिए मैच के हर बॉल को नजदीक से देख सकेंगे। इसे इनेबल करने के लिए मैच वाली स्क्रीन पर नीचे दिए गए Maxview टूगल को ऑन करना होगा। इसे हटाने के लिए इस टूगल को ऑफ करना होगा।