Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 19, 2023, 09:23 AM (IST)
Image- (ICC)
India vs Bangladesh Cricket World Cup 2023: आज यानी 19 अक्टूबर, 2023 को भारत और बांग्लादेश का मैच है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों का यह चौथा मैच होगा और वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला है। आज का यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच काफी रोमांचक होने वाला है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को ऑनलाइन फ्री में भी देखा जा सकता है। टीवी के साथ-साथ लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म पर भी मैच की स्ट्रीमिंग की जा रही है। आइये, India vs Bangladesh क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल और अन्य डिटेल जानते हैं। और पढें: IND vs AUS World Cup 2023 Final Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल मैच आज, यहां देखें बिल्कुल फ्री
Cricket World Cup 2023 का 17वां मैच आज यानी 2 बजे से MCA स्टेडियम में शुरू हो जाएगा। वनडे मैचों में टीम इंडिया बांग्लादेश पर बढ़त बनाए हुए है। दोनों टीमों के बीच 40 मैचों में भारत ने 31 जीते हैं और बांग्लादेश ने सिर्फ 8 जीते। और पढें: ICC world Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल की टिकट कहां से ऑनलाइन करें बुक, जानें तरीका
India vs Bangladesh Cricket World Cup 2023 को Star Sports चैनल पर ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है। इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर भी की जा रही है। Disney+ HotStar मोबाइल यूजर्स को फ्री में मैच दिखा रहा है। लैपटॉप पर क्रिकेट देखने के लिए लोगों को Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। और पढें: Cricket World Cup 2023 देखने के लिए 55 इंच के स्मार्ट टीवी, Amazon पर तगड़ा ऑफर
आज होने वाले मैच में बांग्लादेश की ओर से लिट्टन दास, तंजीद तमीम, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन* (कप्तान), मुशिफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम खेल सकते हैं।
वहीं, भारत की ओर से मैदान में रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज को उतार सकते हैं।
Cricket World 2023 में इंडिया का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। अपने दूसरे मैच में भारत ने 11 अक्टूबर, 2023 को अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया। तीसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। अब देखना होगा कि आज भारत क्या कमाल दिखाता है।