
Ind Vs AFG: ICC World Cup 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इस मैच का प्रसारण Star Sports नेटवर्क के साथ-साथ Disney+ Hotstar पर किया जाएगा। भारत ने 8 अक्टूबर को इस वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबले खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है। देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में यह वनडे मैच खेला जाएगा। इस डे-नाइट मैच का सीधा प्रसारण दिन के 12:30 बजे से किया जाएगा।
India Vs Afghanistan के इस मैच के लिए Online Ticket भी बुक कर सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है। ICC की आधिकारिक वेबसाइट और बुकिंग पार्टनर की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। वहीं, मैच का लुफ्त अपने स्मार्ट टीवी और मोबाइल पर उठाने के लिए यूजर के स्मार्टफोन में Disney+ Hotstar इंस्टॉल होना जरूरी है।
Disney+ Hotstar ने मोबाइल यूजर्स को ICC वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले फ्री में ऑनलाइन दिखाने का ऐलान किया है। मोबाइल के साथ-साथ टैबलेट पर भी वर्ल्ड कप के मैच फ्री में देख सकते हैं। वहीं, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप आदि पर इस मैच को देखने के लिए यूजर्स के पास Disney+ Hotstar का Super या प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान होना जरूरी है।
Disney+ Hotstar का ईयरली यानी वार्षिक सुपर प्लान 899 रुपये में आता है। वहीं, इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए साल में 1,499 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। इसके बिना ऐड ब्रेक वाले सुपर प्लान के लिए 1,099 रुपये साल में खर्च करने पड़ेंगे। सुपर प्लान में यूजर्स किसी दो डिवाइस पर ही ऐप को चला सकते हैं, जबकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान में 4 डिवाइसेज पर एक अकाउंट को इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Disney+ Hotstar ने वर्ल्ड कप के लिए ऐप में Maxview फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन में प्रोट्रेट मोड में मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। इस मोड में मैच देखने का दोगुना मजा मिलेगा, जिसमें स्प्लिट स्क्रीन के जरिए मैच के हर बॉल को नजदीक से देख सकेंगे। इसे इनेबल करने के लिए मैच वाली स्क्रीन पर नीचे दिए गए Maxview टूगल को ऑन करना होगा। इसे हटाने के लिए इस टूगल को ऑफ करना होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language