
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2025, 11:45 AM (IST)
IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2025 का फाइनल मैच रविवार 28 सितंबर को खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देते हुए एशिया कप अपने नाम किया। भारत और पाकिस्तान की टीम जब भी आमने-सामने होती है, वो मुकाबला नहीं महा-मुकाबला बन जाता है। हालांकि, एशिया कप का फाइनल मैच भी कुछ ऐसा ही हाई-वॉल्टेज वाला रहा। मैच की शुरुआत भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने से की। हालांकि, भारतीय टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही, लेकिन अंत आते-आते मैच ने मनोरंजक मोड ले लिया। अगर आपने भारत और पाकिस्तान के बीच का यह हाई-वॉल्टेज मैच मिस कर दिया है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आप अब भी इस मैच को इन्जॉय कर सकते हैं। और पढें: IND vs PAK Asia Cup Final Live: महा-मुकाबला आज, फोन पर ऐसे फ्री देखें मैच Live
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर रविवार को Asia Cup 2025 का फाइनल मैच आयोजित किया गया था। इस मैच में भारत ने जबरदस्त जीत हासिल की। वैसे तो मैच को टीवी पर Sony Sports चैनल्स के जरिए प्रसारित किया जा रहा था। इसके अलावा, मैच को OTT पर भी लाइवस्ट्रीम किया जा रहा था, जिसे आप SonyLIV पर देख सकते थे। हालांकि, कई लोगों के पास सोनीलिव का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, अगर आपने किसी कारणवश मैच को टीवी पर भी नहीं देखा, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप भारत और पाक के इस रोमांचक मैच को बिल्कुल फ्री YouTube पर देख सकते हैं। और पढें: YouTube में हुआ बड़ा बदलाव, व्यूअर्स को मिलेंगे ये फीचर्स, क्रिएटर्स को पड़ेगा असर?
दरअसल, Asian Cricket Council के ऑफिशियल YouTube चैनल पर इस मैच की पूरी हाइलाइट्स लिस्ट कर दी गई है। इस चैनल के जरिए आप पूरे मैच को 25 मिनट 28 सेकेंड में देख सकते हैं। और पढें: YouTube पर बैन हुए क्रिएटर्स के लिए नया मौका, बदल रही है कंटेंट पॉलिसी
पिछले कुछ सालों से मैच की लाइवस्ट्रीमिंग टीवी चैनल्स के साथ-साथ OTT पर भी की जा रही है। हालांकि, हर मैच व सीरीज के ओटीटी प्लेटफॉर्म अलग होते हैं। Asia Cup 2025 सीरीज की बात करें, तो इसकी लाइवस्ट्रीमिंग इस बार SonyLIV पर की जा रही थी, जिसे आप बिना सब्सक्रिप्शन लिए भी बिल्कुल फ्री देख सकते थे। इसके लिए आपको बस अपने फोन में सोनीलिव ऐप डाउनलोड करना होता है और फिर होम पेज पर मैच को डेडिकेटेड बैनर पर क्लिक करके मैच को लाइव देख सकते हैं।