
Instagram लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। दुनिया भर के लोग इसका इस्तेमाल पोस्ट करने लेकर कॉल करने तक, कई चीजों के लिए करते हैं। Meta के स्वामित्व वाले इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई इन-बिल्ट फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाते हैं। रील्स, स्टोरीज और पोस्ट शेयर करने लेकर चैटिंग करने तक, इसमें कई सुविधाएं मिलती हैं। हालांकि, कई बार लोगों के इस तरह की ऐप्स पर आने वाले नोटिफिकेशन सिर दर्द बन जाते हैं। नोटिफिकेशन ऑन होने पर बार-बार आपका ध्यान काम से हटकर फोन पर जाता है। हालांकि, इस समस्या को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को नोटिफिकेशन ऑफ करने की सुविधा देता है। वे सेटिंग में कुछ बदलाव कर इस समस्या से निपट सकते हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम की नोटिफिकेशन ऑफ करने का तरीका नहीं पता है तो परेशान न हों। आज हम यहां इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।
अगर आप सारी नोटिफिकेशन ऑफ नहीं करना चाहते हैं तो अलग-अलग सेक्शन के लिए भी इसे बंद कर सकते हैं।
Instagram सेटिंग में Posts, Stories and Comments, Following and Followers, Calls, Live and Reels और Email Notification जैसे कई सेक्शन मिलते हैं। आप आपनी सुविधा के अनुसार किसी एक स्पेसिफिक सेक्शन के लिए भी नोटिफिकेशन ऑफ कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताए गए स्टेप्स केवल आईफोन के लिए हैं।
एंड्रॉइड ऐप पर नोटिफिकेशन ऑफ करने के आपको ऊपर बताए गए स्टेप्स से कुछ अलग और ज्यादा स्टेप्स भी फॉलो करने होंगे। इस तरह आप आसानी से इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन ऑफ कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language