आज के समय में हम सभी अपने परिवार के किसी सदस्य और दोस्त को पैसा भेजने से लेकर रिचार्ज करने या फिर बिजली के बिल का भुगतान करने तक के लिए Google Pay और Paytm का इस्तेमाल करते हैं। इन ऐप्स के जरिए पैसा ट्रांसफर करना और पेमेंट करना बहुत आसान है। इसके अलावा, इन दोनों प्लेटफॉर्म पर एक Split Bill नाम का उपयोगी फीचर भी मौजूद है, जिसके जरिए हम बिल को बराबर हिस्से में बांट सकते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप बिल स्प्लिट करने का तरीका…
Google Pay पर बिल कैसे करें स्प्लिट :
- बिल स्प्लिट करने के लिए गूगल पे ऐप को अपने डिवाइस में ओपन करें।
- फिर उन कॉन्टैक्ट्स को चुनकर ग्रुप बनाएं, जिनके साथ आप बिल स्प्लिट करना चाहते हैं।
- ग्रुप तैयार होने के बाद उसे ओपन करें।
- यहां आपको नीचे की तरफ Split एक्सपेंस फीचर दिखाई देगा, उसपर टैप करें।
- अब बिल की अमाउंट एंटर करके आगे बढ़ें।
- इसके बाद बिल की राशि सभी कॉन्टैक्ट के आगे बराबर बटी हुई दिखाई देगी।
- अब आप ‘Send Request’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस तरह आप GPay पर बिल को स्प्लिट कर सकेंगे।
Paytm पर बिल कैसे करें स्प्लिट :
- अपने मोबाइल पर Paytm ऐप ओपन करें।
- राइट कॉर्नर में बने मैसेज बॉक्स पर टैप करें।
- यहां Split bill फीचर पर टैप करें।
- अब बिल की राशि एंटर करके उन कॉन्टैक्ट को चुनें, जिनके साथ आप बिल बांटना चाहते हैं।
- इसके बाद राइट कॉर्नर में बने Continue बटन पर क्लिक करें।
- फिर सेंड बटन पर टैप करें।
- इस तरह आप पेटीएम पर बिल स्प्लिट कर सकेंगे।
PhonePe पर बिल कैसे करें स्प्लिट :
- अपने मोबाइल पर PhonePe ऐप ओपन करें।
- मेन स्क्रीन पर आपको Split bill ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
- अब बिल अमाउंट एंटर करें।
- इसके बाद कॉन्टैक्ट्स चुनकर आगे बढ़ें।
- फिर Send Request बटन पर क्लिक करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।