Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 14, 2023, 03:02 PM (IST)
WhatsApp दुनियाभर में मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप में से एक है। इसके करीब 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स को जोड़ा गया है, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। इन ही में से एक कस्टम रिंगटोन भी है। इस फीचर की मदद से चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के इनकमिंग कॉल व मैसेज के लिए अलग से रिंगटोन को सेट किया जा सकता है। अगर आप भी व्हाट्सऐप पर अपने खास कॉन्टैक्ट्स के लिए अलग से रिंगटोन सेट करना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
बता दें कि व्हाट्सऐप नए साल की शुरुआत से एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट ट्रांसफर कर सकेंगे। इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में चैट ट्रांसफर फीचर को बीटा प्लेटफॉर्म पर पेश करेगी और अगले महीने के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में स्टेबल यूजर्स के लिए फीचर को रोलआउट किया जाएगा। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी