

WhatsApp दुनियाभर में मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप में से एक है। इसके करीब 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स को जोड़ा गया है, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। इन ही में से एक कस्टम रिंगटोन भी है। इस फीचर की मदद से चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के इनकमिंग कॉल व मैसेज के लिए अलग से रिंगटोन को सेट किया जा सकता है। अगर आप भी व्हाट्सऐप पर अपने खास कॉन्टैक्ट्स के लिए अलग से रिंगटोन सेट करना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…
बता दें कि व्हाट्सऐप नए साल की शुरुआत से एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट ट्रांसफर कर सकेंगे। इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है।
उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में चैट ट्रांसफर फीचर को बीटा प्लेटफॉर्म पर पेश करेगी और अगले महीने के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में स्टेबल यूजर्स के लिए फीचर को रोलआउट किया जाएगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language