comscore

WhatsApp पर खास कॉन्टैक्ट के लिए अलग से लगाना चाहते हैं रिंगटोन, फॉलो करें आसान तरीका

WhatsApp पर कस्टम रिंगटोन फीचर मौजूद है, जो यूजर को कॉल व मैसेज के लिए अलग से रिंगटोन सेट करने की सुविधा देता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 14, 2023, 03:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp एंड्रॉइड यूजर को चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के लिए कस्टम रिंगटोन सेट करने की सुविधा देता है।
  • यूजर कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल में जाकर रिंगटोन सेट कर सकते हैं।
  • व्हाट्सऐप इस समय चैट ट्रांसफर फीचर पर भी काम कर रहा है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp दुनियाभर में मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सोशल मीडिया ऐप में से एक है। इसके करीब 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। इस प्लेटफॉर्म पर काफी संख्या में फीचर्स को जोड़ा गया है, जो यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं। इन ही में से एक कस्टम रिंगटोन भी है। इस फीचर की मदद से चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के इनकमिंग कॉल व मैसेज के लिए अलग से रिंगटोन को सेट किया जा सकता है। अगर आप भी व्हाट्सऐप पर अपने खास कॉन्टैक्ट्स के लिए अलग से रिंगटोन सेट करना चाहते हैं, तो हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Android यूजर्स ऐसे सेट करें अलग-अलग कॉन्टैक्ट के लिए रिंगटोन :

  • व्हाट्सऐप ओपन करें।
  • चैट टैब में जाएं।
  • यहां से उस कॉन्टैक्ट को चुनें, जिसके लिए आप अलग से रिंगटोन सेट करना चाहते हैं।
  • चुनने के बाद कॉन्टैक्ट के नेम पर क्लिक करके उसकी प्रोफाइल पर जाएं।
  • नीचे की तरफ स्क्रॉल करके कस्टम नोटिफिकेशन पर टैप करें।
  • अब यूज कस्टम नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद रिंगटोन पर क्लिक करके अपनी पसंद की रिंगटोन चुनकर उसे सेट कर दें।
  • इस तरह आप चुनिंदा कॉन्टैक्ट के लिए अलग से रिंगटोन लगा सकते हैं।

कस्टम टोन सेट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स :

  • व्हाट्सऐप ओपन करें।
  • चैट सेक्शन में जाएं।
  • उस कॉन्टैक्ट को चुनें, जिसके लिए आप अलग से मैसेज टोन सेट करना चाहते हैं।
  • अब कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल पर क्लिक करके वॉलपेपर एंड साउंड चुनें।
  • यहां आप अपनी पसंद की टोन सेट कर सकते हैं।

जल्द रोलआउट होगा यह फीचर

बता दें कि व्हाट्सऐप नए साल की शुरुआत से एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट ट्रांसफर कर सकेंगे। इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं किया गया है। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में चैट ट्रांसफर फीचर को बीटा प्लेटफॉर्म पर पेश करेगी और अगले महीने के अंत या फिर मार्च की शुरुआत में स्टेबल यूजर्स के लिए फीचर को रोलआउट किया जाएगा। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी