comscore

WhatsApp की धांसू ट्रिक, बिना नंबर सेव किए भेज सकेंगे मैसेज

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे भेज मैसेज। क्या आप जानते हैं यह स्मार्ट ट्रिक?

Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2024, 03:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

How to Send WhatsApp Messages Without Saving Number: व्हाट्सऐप भारत का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सऐप के जरिए हम टेक्स्ट, कॉल व वीडियो कॉल के जरिए दूर बैठे अपने परिवार व रिश्तेदारों से कनेक्टेड रहते हैं। दुनियाभर में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब सभी स्मार्टफोन्स में यह एक डिफॉल्ट इंस्टॉल ऐप की तरह आता है। आज के समय में ज्यादातर लोग आम मैसेज के लिए नॉर्मल मैसेज की जगह व्हाट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। वो चाहे किसी कस्टमर को व्हाट्सऐप पर मैन्यू भेजना हो या फिर कैब ड्राइवर को अपनी लोकेशन… मैसेज के लिए व्हाट्सऐप का ही इस्तेमाल होता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

WhatsApp मैसेज भेजने के लिए क्या आप भी पहले नंबर सेव करते हैं और उसके बाद उन्हें व्हाट्सऐप मैसेज भेजते हैं? अगर हां, तो अब आपको किसी भी अनजान का नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है। आप बिना नंबर सेव किए ही व्हाट्सऐप मैसेज किसी को भी भेज सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे- news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

1. सबसे पहले अपने फोन बुक में जाकर उस कॉन्टेक्ट को कॉपी करें, जिसको बिना सेव किए आप WhatsApp मैसेज करना चाहते हैं। news और पढें: ChatGPT में अब मिलेगा ‘Mini Apps’ का मजा, Spotify, Canva और बाकी ऐप्स सीधे चैट में करें इस्तेमाल

2. इसके बाद अपने फोन में WhatsApp ओपन कर लें।

3. इसके बाद चैट सेक्शन के + आइकन पर क्लिक कर दें।

4. अब आपके सामने व्हाट्सऐप की कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन हो जाएगी।

5. आपको यहां सबसे ऊपर दिख रहे अपने व्हाट्सऐप नंबर पर क्लिक करना होगा।

6. इसके बाद आपके सामने आपकी खुद की चैट ओपन हो जाएगी। आपको इस चैट में कॉपी नंबर पोस्ट करना है।

7. अब उस पर को खुद को Send कर दें।

8. इसके बाद आप उस नंबर पर क्लिक करके उसे व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकेंगे।

ध्यान रहे कि यह तरीका तभी ही काम आएगा, तब वो नंबर व्हाट्सऐप पर उपलब्ध होगा। यदि आपके द्वारा भेजा गया नंबर व्हाट्सऐप पर नहीं होगा, तो आपको उसे कॉल करने या फिर उसे व्हाट्सऐप ऐप डाउनलोड करने का इनवाइट भेजने का ही ऑप्शन मिलेगा।