Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2024, 03:25 PM (IST)
How to Send WhatsApp Messages Without Saving Number: व्हाट्सऐप भारत का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। व्हाट्सऐप के जरिए हम टेक्स्ट, कॉल व वीडियो कॉल के जरिए दूर बैठे अपने परिवार व रिश्तेदारों से कनेक्टेड रहते हैं। दुनियाभर में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब सभी स्मार्टफोन्स में यह एक डिफॉल्ट इंस्टॉल ऐप की तरह आता है। आज के समय में ज्यादातर लोग आम मैसेज के लिए नॉर्मल मैसेज की जगह व्हाट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। वो चाहे किसी कस्टमर को व्हाट्सऐप पर मैन्यू भेजना हो या फिर कैब ड्राइवर को अपनी लोकेशन… मैसेज के लिए व्हाट्सऐप का ही इस्तेमाल होता है। और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल
WhatsApp मैसेज भेजने के लिए क्या आप भी पहले नंबर सेव करते हैं और उसके बाद उन्हें व्हाट्सऐप मैसेज भेजते हैं? अगर हां, तो अब आपको किसी भी अनजान का नंबर सेव करने की जरूरत नहीं है। आप बिना नंबर सेव किए ही व्हाट्सऐप मैसेज किसी को भी भेज सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे- और पढें: WhatsApp पर बड़ी फाइल्स भेजें बिना क्वालिटी खोए, इन तरीकों का करें इस्तेमाल
1. सबसे पहले अपने फोन बुक में जाकर उस कॉन्टेक्ट को कॉपी करें, जिसको बिना सेव किए आप WhatsApp मैसेज करना चाहते हैं। और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम
2. इसके बाद अपने फोन में WhatsApp ओपन कर लें।
3. इसके बाद चैट सेक्शन के + आइकन पर क्लिक कर दें।
4. अब आपके सामने व्हाट्सऐप की कॉन्टेक्ट लिस्ट ओपन हो जाएगी।
5. आपको यहां सबसे ऊपर दिख रहे अपने व्हाट्सऐप नंबर पर क्लिक करना होगा।
6. इसके बाद आपके सामने आपकी खुद की चैट ओपन हो जाएगी। आपको इस चैट में कॉपी नंबर पोस्ट करना है।
7. अब उस पर को खुद को Send कर दें।
8. इसके बाद आप उस नंबर पर क्लिक करके उसे व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकेंगे।
ध्यान रहे कि यह तरीका तभी ही काम आएगा, तब वो नंबर व्हाट्सऐप पर उपलब्ध होगा। यदि आपके द्वारा भेजा गया नंबर व्हाट्सऐप पर नहीं होगा, तो आपको उसे कॉल करने या फिर उसे व्हाट्सऐप ऐप डाउनलोड करने का इनवाइट भेजने का ही ऑप्शन मिलेगा।