
Instagram Live Location: इंस्टाग्राम पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। Reels इस ऐप का सबसे फेमस फीचर है, जिसका इस्तेमाल बढ़-चढकर सभी यूजर्स द्वारा किया जाता है। हालांकि, इन सब के अलावा भी ऐप में कई काम के फीचर्स मौजूद है, जिसकी जानकारी ज्यादातर यूजर्स को नहीं है। इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए Live Location शेयरिंग फीचर रोलआउट किया है। इस फीचर के जरिए आप इंस्टाग्राम में WhatsApp की तरह अपनी लाइव लोकेशन अपने दोस्तों व परिवारवालों को भेज सकेंगे।
Instagram के नए Live Location फीचर की बात करें, तो इस फीचर के जरिए आप 1 घंटे तक की लाइव लोकेशन अपने दोस्तों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकेंगे। यह फीचर दोस्तों के साथ किसी खास जगह मिलने पर भी काम आने वाला है, जिसमें आप भीड़भाड़ वाली जगह पर भी अपने दोस्त की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फीचर का इस्तेमाल आप सिर्फ DM में ही कर सकते हैं। इसके अलावा, यह फीचर वन-टू-वन चैट या फिर ग्रुप चैट में काम करेगा।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप करें।
2. इसके बाद DM सेक्शन में जाएं।
3. इसके बाद उस चैट को ओपन करें, जिसे आप अपनी लाइव लोकेशन भेजना चाहते हैं।
4. अब आपको टेक्स्ट बार में जाना है। यहां आपको रिकॉर्डिंग, फोटो, इमोजी के बगल में मौजूद + आइकन पर क्लिक करना है।
5. इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन ओपन होंगे, जो हैं Location और Imagine। लोकेशन भेजने के लिए आपको लोकेशन वाले ऑप्शन पर टैप करें।
6. यहां आप Fina a Place ऑप्शन पर जाकर किसी जगह को सर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, इसमें Send Pinned Location वाला ऑप्शन भी मौजूद है। यह ऑप्शन मैप पर पिन लोकेशन भेजने के काम आता है।
7. लोकेशन सिलेक्ट करके आपको Share Your Location वाले ऑप्शन पर टैप करना है। इसके बाद आपकी लोकेशन सामने वाले को Send हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language