08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

नौकरी बदली और UAN में जुड़ गया गलत PF नंबर? मिनटों में घर बैठे ऐसे करें ठीक

क्या आपके UAN से गलत PF नंबर जुड़ गया है? अगर हां, तो अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, पहले इस गलती को ठीक कराने के लिए दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब EPFO ने एक नई सुविधा शुरू की है। इससे आप घर बैठे मिनटों में इसे ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha

Published: Sep 08, 2025, 10:48 PM IST

EPFO
EPFO

अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपके पास EPFO का UAN है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अक्सर नौकरी बदलने पर हर बार नया PF अकाउंट नंबर बनता है और वह आपके UAN से लिंक हो जाता है, लेकिन कई बार तकनीकी गड़बड़ी या गलत एंट्री के कारण UAN से गलत PF मेम्बर ID जुड़ जाती है। इस वजह से आपकी सर्विस हिस्ट्री खराब हो सकती है और भविष्य में PF क्लेम करने या ट्रांसफर कराने में दिक्कतें आ सकती हैं, पहले इस समस्या को ठीक कराने के लिए कर्मचारियों को बार-बार EPFO दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब EPFO ने एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे आप खुद ऑनलाइन इस समस्या का समाधान कर सकते हैं।

क्या है UAN और क्यों होता है जरूरी?

UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) की तरफ से मिलने वाला 12 अंकों का एक खास नंबर होता हैइसे आप अपने सभी PF अकाउंट्स का मुख्य खाता नंबर मान सकते हैंजब भी आप नौकरी बदलते हैं, तो आपको नया PF नंबर तो मिलता है, लेकिन आपका UAN वही रहता हैइस तरह आपके सारे PF नंबर एक ही UAN से जुड़े रहते हैंअब अगर गलती से आपके UAN से गलत PF नंबर जुड़ गया, तो कई दिक्कतें हो सकती हैं जैसे आपकी सर्विस हिस्ट्री बिगड़ सकती है, PF क्लेम रिजेक्ट हो सकता है, पैसा फंस सकता है और PF ट्रांसफर में भी परेशानीसकती हैइसीलिए अगर कभी आपको लगे कि आपके UAN से गलत PF नंबर जुड़ गया है, तो उसे तुरंत हटाना बहुत जरूरी है

कैसे हटाएं गलत PF नंबर?

EPFO ने इस साल की शुरुआत में कर्मचारियों के लिए “Delinking Facility” शुरू की है। इसके जरिए कोई भी कर्मचारी अपने UAN से जुड़ी गलत PF मेम्बर ID को खुद घर बैठे ऑनलाइन हटा सकता है। यह प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले EPFO Unified Member Portal पर जाना होगावहां लॉगिन करने के लिए अपना UAN, पासवर्ड और कैप्चा डालें और OTP के जरिए वेरिफिकेशन पूरा करेंइसके बाद आपको मेन्यू सेService History’ का ऑप्शन चुनना होगायहां आपके UAN से जुड़ी सभी PF मेम्बर IDs दिखाई देंगीअब जो भी PF नंबर गलत जुड़ा है, उसके सामने दिए गएDelink’ बटन पर क्लिक करेंइसके बाद स्क्रीन पर एक अलर्ट मैसेज आएगा जिसे OK करना होगाफिर आपकोReason for Delinking” चुनना है और बॉक्स को टिक करके OTP डालना हैOTP आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगावेरिफिकेशन के बादSubmit” पर क्लिक करें और स्क्रीन पर Success Message दिख जाएगा

इस सुविधा का फायदा

इस पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके UAN से वह गलत PF मेम्बर ID हट जाएगी और आपकी सर्विस हिस्ट्री सही हो जाएगीइस तरह से अब आपको दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है और घर बैठे आसानी से समस्या का समाधान हो जाएगाEPFO की यह नई सुविधा लाखों कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है क्योंकि गलत PF नंबर की वजह से क्लेम रिजेक्ट होने या पैसा फंसने का खतरा काफी कम हो जाएगाइसलिए अगर आपके साथ भी ऐसा कोई मामला है तो देरकरें और तुरंत EPFO पोर्टल पर जाकर गलत PF मेम्बर ID को डिलिंक कर लेंयह सुविधाकेवल समय बचाती है बल्कि आपके भविष्य के PF क्लेम को भी सुरक्षित बनाती है

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ashutosh Ojha

Tags

EPFO

Select Language