Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 22, 2022, 09:00 PM (IST)
आज के समय में फोन नंबर और पासवर्ड याद रखना सबसे मुश्किल काम हो गया है। किसी अकाउंट का पासवर्ड हो एक बार डिवाइस में सेव कर देने के बाद दोबारा उसे टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ती। उसी तरह वाई-फाई का पासवर्ड भी है। एक बार डिवाइस में वाई-फाई का पासवर्ड सेव कर दें, तो सालों दोबारा उसे डालने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन कई बार नया स्मार्टफोन खरीदने पर या फिर घर में किसी मेहमान द्वारा वाई-फाई पासवर्ड पूछने पर आपको सालों पुराना पासवर्ड याद नहीं आता। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
अगर आप ऐसी स्थिति में फंस गए हैं और आपको अपना Wifi पासवर्ड याद नहीं आ रहा, तो पासवर्ड को रिसेट करने से पहले हमारी एक ट्रिक जरूर जान लें। इस ट्रिक के जरिए आप अपना सालों पुराना पासवर्ड आसानी से पा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे- और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां
-घर का वाई-फाई यकिनन आपके लैपटॉप व कम्प्यूटर में इनेबल होगा। ऐसे में आप इन डिवाइस के जरिए भी अपना वाई-फाई पासवर्ड याद कर सकते हैं। और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल
-इसके लिए आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर में Start में जाकर Control Panel ओपन करना होगा।
-Control Panel ओपन होने के बाद आपको कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें से आपको Network and Sharing Centre सिलेक्ट करना है।
-अब Change Adapter Settings पर क्लिक करें।
-यहां आपको वो वाई-फाई नेटवर्क चुनना होगा, जिसे आप इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर जिसका आप पासवर्ड भूल गए हैं।
-अब उस वाई-फाई नेटवर्क पर राइट-क्लिक करें।
-राइट क्लिक के बाद आपको सभी ऑप्शन में से Status पर क्लिक करना है।
-अब Wireless properties पर जाएं।
-इसके बाद आपको सिक्योरिटी टैब पर क्लिक करना है।
-यहां आपको वाई-फाई नेटवर्क का नाम और पासवर्ड नजर आ जाएगा।। शो कैरेक्टर्स पर चेक करने से आपका सेव किया हुआ पासवर्ड दिखने लगेगा।