Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 15, 2024, 09:04 PM (IST)
Record Screen on Android Phone: एंड्रॉइड स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है, जो कि आपके काफी काम का साबित होता है। इस फीचर के जरिए आप अपने स्क्रीन की सभी एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें न केवल वीडियो बल्कि स्क्रीन पर दिख रही ऑर्डियो भी रिकॉर्ड हो सकती है। यह फीचर आपके लिए आपकी ऑनलाइन मीटिंग को भी रिकॉर्ड कर सकता है। ऐसे में आप मीटिंग के हर एक पल को स्क्रीन रिकॉर्ड करके भविष्य में कभी फिर से देख व सुन सकेंग। और पढें: iPhone में स्क्रॉलिंग स्क्रीनशॉट कैसे लें, जानिए सबसे आसन तरीका
Screen Screen फीचर फोन से जुड़ी कोई जानकारी किसी अन्य को बताने में भी काफी मदद करता है। यदि आप किसी को फोन का कोई फंक्शन समझाना चाहते हैं, तो ऐसे में आप स्टेप-बाय-स्टेप वो फीचर इस्तेमाल करके स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्ड वीडियो उस शख्स को भेज सकते हैं, जिसे आप फीचर समझाना चाहते हैं। और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
पहला स्टेप- अपने Android स्मार्टफोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की स्क्रीन को ऊपर से नीचे स्वाइप करना होगा। और पढें: Google Nano Banana Pro: धमाल मचाने आ गया नया Tool, पहले से बेहतर बनाएगा इमेज, ऐसे करें यूज
दूसरा स्टेप- अब आपको मैन्यू में कई ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको उनमें से एक Screen Record का आइकन दिखेगा। इस आइकन पर क्लिक कर दें।
तीसरा स्टेप- इसके बाद आपको स्क्रीन रिकॉर्ड करने के लिए अपने फोन को परमिशन देनी होगी। इसके लिए Agree पर क्लिक कर दें।
चौथा स्टेप- अब आपको अगली विंडो स्क्रीन पर टैप एंड टच टॉगल दिखाई देगा, उसे ऑन कर दें।
पांचवा स्टेप- इससे यह फीचर आपके स्क्रीन पर होने वाली सभी एक्टिविटी को रिकॉर्ड कर सकेगा।
छठा स्टेप- अगर आप स्क्रीन पर कोई वीडियो रिकॉर्ड करते हैं, तो उसकी ऑडियो भी इसके तहत रिकॉर्ड की जा सकेगी।
सातवां स्टेप- स्क्रीन रिकॉर्ड करते समय आपके सामने स्क्रीन रिकॉर्ड Play और Pause का बटन दिखेगा।
आठवां स्टेप- आप Play और Pause बटन पर क्लिक करके रिकॉर्डिंग को शुरू कर सकते हैं और वीडियो को रोक भी सकते हैं।
नौवा स्टेप- रिकॉर्डिंग पॉज करने के बाद आपको सेव पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी रिकॉर्ड स्क्रीन Media Files या फिर गैलेरी में जाकर सेव हो जाएगी।