02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tinder पर आपको तुंरत मिलेगा 'Right Swipe', ऐसे बनाएं शानदार प्रोफाइल

Tinder सबसे पॉपुलर डेटिंग ऐप है, जहां लोग अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। अगर आप भी टिंडर ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां जान लें टिंडल पर प्रोफाइल क्रिएट करने का सबसे आसान तरीका।

Published By: Manisha

Published: Sep 06, 2023, 05:06 PM IST

How to make Profile on Tinder

Story Highlights

  • Tinder पॉपुलर डेटिंग ऐप है
  • पर कुछ टिप्स फॉलो करके टिंडर प्रोफाइल को बनाएं शानदार
  • यहां जानें टिंडर अकाउंट बनाने का तरीका

Tinder: सोशल मीडिया के जमाने में एक समय था, जब लोग Facebook और Instagram पर प्यार की तलाश करते थे। हालांकि, वक्त के साथ जमाना एडवांस हो गया है और यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक डेटिंग ऐप्स आ चुकी हैं। इन ऐप्स के जरिए यूजर्स अपनी पसंद के मैच के साथ न सिर्फ बातचीत करके रिलेशनशिप की शुरुआत करते हैं। Tinder सबसे पॉपुलर डेटिंग ऐप है, जहां लोग अपने लिए पार्टनर की तलाश करते हैं। अगर आप भी टिंडर ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो यहां जान लें टिंडल पर प्रोफाइल क्रिएट करने का सबसे आसान तरीका।

Tinder पर कैसे बनाएं अकाउंट

पहला स्टेप- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Tinder ऐप डाउनलोड करें। यह ऐप Google Play Store और App Store पर इंस्टॉल के लिए उपलब्ध है।

1. इसके बाद इसे फोन में ओपन करें।

2. ऐप ओपन करते ही आपको Create Account का ऑप्शन नजर आएगा।

चौथा स्टेप- अकाउंट क्रिएट करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।

पांचवा स्टेप- अब नंबर वेरिफिकेशन के लिए आपके पास OTP आएगा। इसे ऐप में एंटर करें।

छठा स्टेप- इसके बाद अपनी Email.id डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें।

सातवां स्टेप- अब आप अपने Facebook व Google अकाउंट के जरिए ऐप में लॉग-इन करें।

आठवां स्टेप- इसके बाद अपनी निजी डिटेल्स डालकर प्रोफाइल क्रिएट करें।

नौवा स्टेप- अगले विंडो में टिंडर द्वारा मांगे गए सभी परमिशन को Allow कर दें।

प्रोफाइल बनाते हुए ध्यान रखें ये जरूरी बातें-

फोटो- फर्स्ट इंप्रेशन इज अ लास्ट इम्प्रेशन… टिंडर पर यह बात सौ फीसदी सच है। टिंडर पर आपका मैच तभी आपको राइट स्वाइप करेगा, जब आपकी प्रोफाइट फोटो एकदम आकर्षित होगी। ऐसे में टिंडर प्रोफाइल क्रिएट करते हुए अपनी सबसे बेस्ट फोटो का इस्तेमाल करें।

TRENDING NOW

बायो- आपके प्रोफाइल का बायो आपकी पर्सनालिटी को डिफाइन करता है। बायो में आप क्रिएटिव तरीके से अपने बारे में कुछ प्वाइंटर्स डाल सकते हैं। आपका बायो जितना क्रिएटिव और समझने में आसान होगा, उतना लोग आपकी प्रोफाइल पर आ सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language