
Incognito Tab कुछ भी सर्च करने का एक सबसे सीक्रेट जरिया होता है। Incognito मोड में कुछ भी सर्च करने पर उसकी हिस्ट्री आपके फोन या फिर लैपटॉप में नहीं रहती। अगर आप अक्सर Incognito मोड में कुछ सीक्रेट सर्च करके उसे वैसा ही छोड़ देते हैं और आपको डर लगा रहता है कि कोई आपके फोन में आपका Incognito टैब ओपन न कर ले तो आपको इसे तुरंत लॉक कर लेना चाहिए। जी हां, Incognito टैब को लॉक करने की सुविधा मिलती है। इस टैब को आप अपने फिंगरप्रिंट लॉक के जरिए ही एक्सेस कर सकते हैं। यहां जानें Incognito टैब को कैसे करें लॉक।
1. फोन में Incognito टैब को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google ओपन करना होगा।
2. इसके बाद टॉप यहां टॉप कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
3. यहां आपको सेटिंग्स के ऑप्शन पर जाना है।
4. इसके बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे। आपको इन ऑप्शन में से Privacy and Security वाले ऑप्शन पर जाना है।
5. अब अगली विंडो में आपके सामने Lock Incognito tabs का एक ऑप्शन दिखेगा।
6. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको Lock Incognito tabs When You Leave Chrome का टॉगल ऑन कर देना है।
इस टॉगल को ऑन करने के बाद अब जब भी आपके फोन में कोई गूगल क्रोम ओपन करेगा और टैब स्विच करके Incognito टैब पर जाना चाहेगा, तो वो जा नहीं सकेगा। Incognito टैब ओपन करने के लिए ऑथेटिंकेशन मांगी जाएगी। यदि आपने अपने फोन में फिंगरप्रिंट लॉक लगाया है, तो आप फिंगरप्रिंट के जरिए इस टैब को एक्सेस कर सकते है। यदि आपने पिन के जरिए फोन लॉक किया है, तो आप पिन के जरिए भी इसे ओपन कर सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language