Published By: Mona Dixit | Published: Apr 07, 2023, 03:36 PM (IST)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक्टिव EPF अकाउंट के लिए एक UAN जारी करता है। यह 12 अंकों का होता है। नियोक्ता द्वारा अनुरोध किए जाने पर EPFO लोगों को UAN नंबर देता है। यह PF अकाउंट का बैलेंस देखने और पैसे निकालने के लिए जरूरी होता है।
UAN के साथ लोग अपनी पासबुक डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। UAN एक्टिव होने के बाद आपको ऑनलाइन EPF लाभ पाने के लिए इसे अपने पैन, बैंक अकाउंट और आधार से लिंक करना होगा। अगर आपके पास आपका UAN नंबर नहीं है या आप इसे भूल गए हैं तो परेशान न हों। इसे ऑनलाइन पा सकते हैं। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। आइये, जानते हैं।
UAN नंबर पाने के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउलोड करने की जरूरत नहीं है। EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।
इसके अलावा, SMS के जरिए UAN नंबर जानने के लिए EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर भेज दें।