comscore

How to Know your UAN: भूल गए हैं अपना UAN? न हों परेशान, इस तरह ऑनलाइन लगाएं पता

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक्टिव EPF अकाउंट के लिए एक UAN जारी करता है। यह 12 अंकों का होता है। नियोक्ता द्वारा अनुरोध किए जाने पर EPFO लोगों को UAN नंबर देता है

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 07, 2023, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) एक्टिव EPF अकाउंट के लिए एक UAN जारी करता है। यह 12 अंकों का होता है। नियोक्ता द्वारा अनुरोध किए जाने पर EPFO लोगों को UAN नंबर देता है। यह PF अकाउंट का बैलेंस देखने और पैसे निकालने के लिए जरूरी होता है।

UAN के साथ लोग अपनी पासबुक डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं। UAN एक्टिव होने के बाद आपको ऑनलाइन EPF लाभ पाने के लिए इसे अपने पैन, बैंक अकाउंट और आधार से लिंक करना होगा। अगर आपके पास आपका UAN नंबर नहीं है या आप इसे भूल गए हैं तो परेशान न हों। इसे ऑनलाइन पा सकते हैं। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। आइये, जानते हैं।

UAN नंबर के लिए जाना होगा इस वेबसाइट पर

UAN नंबर पाने के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउलोड करने की जरूरत नहीं है। EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऐसा किया जा सकता है। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।

  • सबसे पहले EPFO की वेबसाइट पर जाएं। या फिर यहां क्लिक करें।
  • इसके बाद लेफ्ट साइड दिए गए Services सेक्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब कई सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे। उसमें से My Employees के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नई विंडो खुलकर आएगी। उसमें स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं।
  • फिर लेफ्ट साइड में Services सेक्शन के अंदर Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) का लिंक होगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद राइट साइड में Important Links सेक्शन में Know your UAN पर क्लिक करें।
  • फिर एक विंडो खुलकर आएगी। उसमें मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें। रिक्वेस्ट OTP पर क्लिक कर दें।
  • OTP दर्ज करने के बाद यह आपको यह एक नए पेज पर पहुंचा देगा।
  • वहां सभी डिटेल जैसे नाम, जन्म तिथि, आधार नंबर आदि दर्ज करके Show my UAN पर क्लिक करें।
  • अब आपका UAN आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

SMS से भी पा सकते हैं UAN

इसके अलावा, SMS के जरिए UAN नंबर जानने के लिए EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर भेज दें।