Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 18, 2024, 08:15 PM (IST)
WhatsApp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप पर आपको खूब सारे नए-नए फीचर इस्तेमाल करने के लिए मिलते हैं। व्हाट्सऐप के जरिए आप अपने दोस्तों व परिवारवालों को टेक्स्ट मैसेज कर सकते हैं। उन्हें फोटो व वीडियो फाइल भेज सकते हैं। इन सब के अलावा, व्हाट्सऐप पर ऑडियो व वीडियो कॉल भी की जा सकती है। ओवरऑल देखा जाए, तो व्हाट्सऐप हमारी दिनचर्या का एक बहुत जरूरी हिस्सा बन चुका है। और पढें: 15 जनवरी के बाद WhatsApp पर नहीं चलेगा ये AI असिस्टेंट, Meta की नई पॉलिसी के तहत हुआ बड़ा बदलाव
WhatsApp के जरिए हम दूर बैठे अपनों के करीब आ पाते हैं। हालांकि, कई बार यही ऐप पास बैठे अपने को आपसे दूर भी कर देता है। अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपको समय देने के बजाय आजकल कुछ ज्यादा ही समय व्हाट्सऐप पर बिता रहा है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक की जानकारी देने जा रह हैं, जिसके जरिए आप पता लगा सकेंगे कि आपका पार्टनर व्हाट्सऐप पर किससे सबसे ज्यादा बात कर रहा है। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आप सीधे व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर इसका पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे- और पढें: इन वजहों से फोन की बैटरी जल्दी होती है खत्म, घर बैठे ऐसे करें तुरंत ठीक
1. सबसे पहले अपने पार्टनर के स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
2. इसके बाद टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट आइकन पर क्लिक कर दें।
3. यहां आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको यहां Settings वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
4. सेटिंग्स में आपको स्क्रोल-डाउन करके Data and storage usage ऑप्शन पर जाना होगा।
5. यहां आपको उन सभी कॉन्टेक्स की लिस्ट दिखने लगेगी, जिनसे आपका पार्टनर सबसे ज्यादा बात करता है। यहां टॉप पर वो कॉन्टेक्ट मौजूद होगा, जिससे व्हाट्सऐप पर सबसे ज्यादा चैट की गई है।
जिस भी कॉन्टेक्ट्स के साथ आप सबसे ज्यादा चैट करते हैं व मीडियो फाइल में फोटो व वीडियो भेजते हैं, वो चैट सबसे ज्यादा व्हाट्सऐप स्टोरेज लेती है। ऐसे में जो भी चैट सबसे ज्यादा स्टोरेज लेती है, उससे समझ जाओ कि इस नंबर के साथ सबसे ज्यादा बातचीत व मीडिया शेयरिंग की जाती है।