comscore

WiFi का पासवर्ड गए हैं भूल, न लें टेंशन, ऐसे करें रिकवर

WiFi का पासवर्ड भूल गए हैं और अब समझ नहीं आ रहा कैसे रिकवर करें, तो नीचे बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करें। इनसे आपका काम हो जाएगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 11, 2025, 12:38 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WiFi आज के समय में हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। हम सभी इसका इस्तेमाल मूवी देखने, गेम खेलने, ऑनलाइन पढ़ाई करने और ऑफिस का काम करने के लिए करते हैं। हालांकि, मुसीबत तब सबसे ज्यादा बढ़ जाती है, जब हम वाईफाई का पासवर्ड भूल जाते हैं। यदि आप भी अपने घर में लगे वाईफआई का पासकोड भूल जाते हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए है। यहां आपको कुछ तरीके बताए जाएंगे, जिससे आप पासवर्ड रिकवर कर सकेंगे। आइए जानते हैं… news और पढें: BSNL यूजर्स अब बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, ये नई सर्विस हुई लॉन्च

Android फोन पर कैसे रिकवर करें पासवर्ड

  • पासवर्ड देखने के लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
  • यहां वाईफाई एंड नेटवर्क ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब वाईफाई पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको QR कोड मिलेगा, उस पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको कोड के नीचे वाईफाई पासवर्ड लिखा दिखाई देगा।

विंडोज यूजर्स ऐसे चेक करें वाईफाई पासवर्ड

  • पासवर्ड के लिए स्टार्ट मेन्यू में जाएं।
  • यहां से Control Panel सेक्शन ओपन करें।
  • कंट्रोल पैनल से नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर खोलें।
  • वाईफाई नेटवर्क पर क्लिक करें।
  • अब आपको मौजूदा कनेक्टेड नेटवर्क दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • Wireless Properties ओपन करें।
  • स्क्रीन पर नई विंडो ओपन होगी। उसमें सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में शो कैरेक्टर चेकबॉक्स दिखेगा, उस पर टैप कर दें।
  • इतना करने के बाद आपको वाईफाई पासवर्ड दिखाई देगा।

यदि ऊपर वाले तरीके से पासवर्ड पता नहीं चल रहा है, तो यहां एक और ट्रिक बताई गई है, जो आपके काम आएगी :- news और पढें: घर में लगा WIFI हो गया है स्लो, स्पीड बढ़ाने के लिए अभी फॉलो करें सिंपल Tips

  • स्टार्ट मेन्यू ओपन करके cmd टाइप करके एंटर करें।
  • कमांड बॉक्स में ‘netsh wlan show profile name=”WiFi-Name” key=clear’ कमांड दें। नोट : वाईफाई नेम की जगह अपने वाईफाई कनेक्शन का नाम दर्ज करें।
  • इसके बाद दोबारा एंटर प्रेस करें।
  • फिर आपको स्क्रीन पर लंबी-चौड़ी डिटेल दिखाई देगी। उसमें Key Content के आगे आपको पासवर्ड लिखा दिखाई देगा।
news और पढें: Public WIFI यूज करते वक्त इन टिप्स का रखें ध्यान, कभी नहीं होगा निजी डेटा लीक