comscore

Android Trick: स्क्रीनशॉट लेने पर नहीं दिखेगा नोटिफिकेशन बार, बस ये सेटिंग कर दें ऑन

Android Trick: अगर आप नहीं चाहते कि आपके फोन के स्क्रीनशॉट में नोटिफिकेशन बार दिखाई दे, तो उसे आप सिंपल-सी सेटिंग के जरिए हटा सकते हैं। यहां जानें कैसे।

Published By: Manisha | Published: Mar 20, 2025, 05:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Android Trick: स्क्रीनशॉट के जरिए आप स्क्रीन पर दिख रहे कॉन्टेंट को कैप्चर करके उसे सेव करके रख सकते हैं। इसके अलावा, स्क्रीनशॉट को आप सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म के जरिए आप अपने दोस्तों को भी भेज सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि स्क्रीनशॉट के जरिए स्क्रीन में दिखने वाला सभी कॉन्टेंट कैप्चर हो जाता है, जिसमें आपको नोटिफिकेशन बार भी शामिल होता है। नोटिफिकेशन बार में अक्सर कई जरूरी जानकारी डिस्प्ले होती है, जिसमें सभी ऐप्स में आए नोटिफिकेशन, फोन कॉल आइकन व मैसेज या तक की बैटरी प्रतिशत तक की जानकारी नोटिफिकेशन बार में दिख सकती है। news और पढें: आपके फ़ोन को स्मार्ट बनाने वाले 10 जबरदस्त Android हैक!

कई लोग स्क्रीनशॉट से नोटिफिकेशन बार को हटाने के लिए स्क्रीनशॉट लेने के बाद उसे क्रोप करते हैं, लेकिन अब Android स्मार्टफोन में एक एडवांस फीचर आ चुका है। इस फीचर को ऑन करने के बाद आप किसी भी स्क्रीनशॉट से नोटिफिकेशन बार को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आपको बार-बार अलग से स्क्रीनशॉट से नोटिफिकेशन बार को क्रोप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर Android 15 अपडेट के साथ आया है। ऐसे में इसे एक्सेस करने के लिए आपके फोन में एंड्रॉइड 15 अपडेट होना जरूरी है। अगर आप फोन लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, तो इस फीचर को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे। यहां जानें कैसे। news और पढें: Android के 3 सीक्रेट फीचर्स, सस्ता फोन भी लगेगा iPhone से बेहतर

How to Hide Notification Bar From Screenshot

1. स्क्रीनशॉट से नोटिफिकेशन बार को हमेशा के लिए रिमूव करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन की Settings को ओपन करना है।

2. इसके बाद स्क्रोल-डाउन करने पर Accessibility & Convenience के ऑप्शन पर टैप करना है।

3. यहां आपको नीचे Screenshot का ऑप्शन दिखाई देगा।

4. Screenshot वाले ऑप्शन में जाकर आपको Hide Status Bar and Navigation के सामने दिखने वाले टॉगल को ऑन कर देना है।

इस टॉगल को ऑन करने के बाद जब भी आप फोन में कोई स्क्रीनशॉट लेंगे, तो उस स्क्रीनशॉट में से नोटिफिकेशन बार गायब होगा। इस तरह आपके स्क्रीनशॉट के जरिए न कोई दूसरा आपके फोन में किसी ऐप की आई नोटिफिकेशन को देख सकेंगे और न ही फोन की बैटरी प्रतिशत देखने को मिलेगा।