18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Facebook Messenger पर गलती से भेज दिया है गलत मैसेज, ऐसे करें ठीक

Facebook Messenger एक मैसेजिंग ऐप है। इसमें ऑडियो और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। अच्छी बात यह है कि इसमें भेजे गए मैसेज को एडिट भी किया जा सकता है। चलिए नीचे आर्टिकल में जानते हैं मैसेज एडिट करने का तरीका।

Published By: Ajay Verma

Published: Apr 01, 2024, 02:17 PM IST | Updated: Apr 01, 2024, 07:13 PM IST

Facebook Messenger
(Representational Image)

Story Highlights

  • Facebook Messenger पॉपुलर ऐप है
  • इस पर टेक्स्ट मैसेज भेजने के साथ ऑडियो व वीडियो कॉल की जा सकती है
  • इस पर भेजे गए मैसेज को भी एडिट किया जा सकता है

Facebook Messenger जाना-माना मैसेजिंग ऐप है। अक्सर देखा गया कि ज्यादातर यूजर्स जल्दबाजी में गलत मैसेज भेज देते हैं, जिस वजह से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ता है। अगर आप भी ऐसी स्थिति में फंस गए हैं। आप भेजना कुछ और चाह रहे थे, लेकिन लिखकर भेज कुछ और भेज दिया है। ऐसे में अब आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। प्लेटफॉर्म पर एक फीचर मौजूद है। इसकी मदद से आप भेजे गए मैसेज को ठीक करके दोबारा भेज सकते हैं।

फेसबुक मैसेंजर पर टेक्स्ट मैसेज और ऑडियो-वीडियो कॉलिंग करने का विकल्प मिलता है। इसके साथ ही मैसेज को भी एडिट करने की सुविधा भी मिलती है। हम आपको नीचे खबर में भेजे गए मैसेज को एडिट करने का तरीका स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगा।

फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज कैसे करें एडिट (How to Edit Send Message in Facebook Messenger)

1. अपने स्मार्टफोन में फेसबुक मैसेंजर ओपन करें।
2. उस फ्रेंड की चैट विंडो ओपन करें, जिसे आपने गलत मैसेज भेज दिया है।
3. उस मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करें, जिसे आप एडिट करना चाहते हैं।
4. अब आपको स्क्रीन पर कई ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको ‘एडिट’ विकल्प चुनना है।
5. इसके बाद सही मैसेज लिखें और उसे दोबारा चेक करें।
6. सेंड बटन पर क्लिक करें।
7. अब एडिटेड मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा।

नोट :- फेसबुक मैसेंजर का एडिट फीचर व्हाट्सएप (WhatsApp) और टेलीग्राम (Telegram) में मिलने वाले एडिट फीचर की तरह काम करता है। इस ऐप में 15 मिनट के भीतर मैसेज को एडिट किया जा सकता है। समय सीमा पूरी होने के बाद मैसेज को एडिट नहीं किया जा सकेगा।

पिछले साल जुड़ा गेमिंग फीचर

आखिर में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया ऐप फेसबुक (Facebook) ने पिछले साल यानी 2023 में फेसबुक मैसेंजर में गेमिंग फीचर को ऐड किया था। इसकी खूबी है कि यह यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान गेम खेलने की अनुमति देता है। इसके जरिए ‘एक्सप्लोडिंग किटन्स और कार्ड वॉर्स जैसे गेम खेले जा सकते हैं।

TRENDING NOW

कंपनी का मानना है कि प्लेटफॉर्म में गेमिंग फीचर के आने से यूजर्स के बीच कम्युनिकेशन बेहतर होगा। इससे उनके बीच रिलेशनशिप भी मजबूत होगी। साथ ही, एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language