Published By: Mona Dixit | Published: Jul 06, 2023, 10:05 AM (IST)
Meta ने Twitter जैसा एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च कर दिया है। यह एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। वेब पर भी इसका यूज कर सकते हैं। यह ऐप देखने में काफी हद तक ट्विटर जैसा है। इसका प्राइमरी फीड भी ट्विटर के समान है। यहां तक कि इस पर भी यूजर्स कैरेक्टर लिमिट के साथ पोस्ट कर पाएंगे। और पढें: Threads ऐप चलाना हुआ मजेदार, आ गए Save Drafts और Camera फीचर्स
इतना ही नहीं, यूजर्स ट्विटर की तरह यहां भी पोस्ट को रीपोस्ट करने का ऑप्शन मिल रहा है। इस ऐप को यूज करना और लॉग इन करना बहुत ही आसान है। आज हम इस आर्टिकल में इसे डाउनलोड और लॉग इन करने का पूरा तरीका बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। और पढें: Threads में आ रहा नया फीचर, Tweetdeck की कमी होगी पूरी!
Meta के CEO ने threads पर पोस्ट करके बताया है कि ऐप को लॉन्च होने के पहले दो घंटों के भीतर ही 2 मिलियन साइन अप मिल गए थे। यह ऐप ट्विटर के लिए एक बड़ी परेशानी साबित हो सकता है। ट्विटर ने धीरे-धीरे अपनी कई सर्विस को पेड कर दिया है। ऐसे में मेटा के इस ऐप का लॉन्च होना उसके लिए और भी दिक्कतें बढ़ा सकता है। और पढें: Instagram Threads की नोटिफिकेशन से हैं परेशान? इस तरह करें ऑफ
Threads को यूज करना बहुत ही आसान है। ऐप का यूजर इंटरफेस एकदम साफ है। इसका यूज करने के लिए आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट होना जरूरी है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि थ्रेड्स पर इंस्टाग्राम लॉग इन क्रेडेंशियल के जरिए साइन इन करना होगा।
एक बार जब आप अपना अकाउंट लॉन्च करते हैं तो आपका इंस्टाग्राम यूजरनेम पोर्ट हो जाएगा। हालांकि, आप एक कस्टमाइज प्रोफाइल बना सकते हैं। मेटा ने नोट किया है कि अमेरिका के 18 साल से कम आयु के यूजर्स को एक डिफॉल्ट प्राइवेट प्रोफाइल मिल रही है।
साइन इन करते समय यूजर्स को अपने प्रोफाइल को प्राइवेट और पब्लिक रखने का ऑप्शन मिलता है। साइन अप करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।