
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 28, 2024, 08:31 PM (IST)
Netflix movies and series download: आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हमारे मनोरंजन का एक बेहद अहम हिस्सा बन चुका है। लोग सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीकली स्ट्रीम होने वाले शो व फिल्मे देखना पसंद करते हैं। Netflix पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। नेटफ्लिक्स पर आपको देखने के लिए एक से बढ़कर एक नई फिल्मों व सीरीज का कलेक्शन मिलेगा। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी व अंग्रेजी के अलावा कई अन्य विदेशी भाषाओं की फिल्में व सीरीज का भी भंडार है। और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा
अगर Netflix आपका पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही ही है। आज हम आपको नेटफ्लिक्स से अपनी फेवरेट फिल्म व सीरीज को डाउनोलड करने का तरीका बताने जा रहे हैं। कई बार खराब इंटरनेट कनेक्शन व सर्वर डाउन होने के वजह से आप नेटफ्लिक्स के शो व फिल्में देखने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में शो डाउनलोड करके देखना का यह तरीका आपके काम आ सकता है। इसके अलावा, नो-इंटरनेट जोन में भी आप बिना इंटरनेट आप अपना फेवरेट नेटफ्लिक्स शो बिना किसी रूकावट के इन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर अपनी फेवरेट फिल्म व सीरीज कैसे करें डाउनलोड। और पढें: Netflix यूजर्स खुश हो जाइए, अब TV पर भी खेल सकेंगे Video Games, फोन बनेगा कंट्रोलर
1. सबसे पहले अपने टीवी या फिर लैपटॉप पर Netflix ओपन करें। और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps
2. इसके बाद नेटफ्लिक्स की उस सीरीज व फिल्म को सिलेक्ट करें, जिस आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
3. अब टाइटल पर क्लिक करें और शो की डिटेल्स देखें।
4. शो व फिल्म के information पेज पर आपको नीचे की तरफ डाउनलोड का आइकन बना दिखेगा। यह आइकन Downward-facing Arrow होगा।
5. इस आइकन पर क्लिक करके आपको पॉप-अप दिखाई देगा, जिसमें आपको चुनना होगा कि आप नेटफ्लिक्स शो या फिल्म को किस वीडियो क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं। इसमें आप हाई व स्टैंडर्ड ऑप्शन को चुन सकते हैं।
6. इसके बाद वो वेब सीरीज या फिल्म डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नेटफ्लिक्स से डाउनलोड किया गया कोई भी कॉन्टेंट देखने के लिए कुछ समय तक ही उपलब्ध होता है। डाउनलोड कॉन्टेंट की एक्सपायरी डेट होती है, जो कि 30 दिन बाद डाउनलोड कैटेगरी से रिमूव हो जाता है।