23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Netflix पर बिना इंटरनेट देखें अपनी फेवरेट फिल्म व वेब सीरीज, काम आएगा यह तरीका

Netflix: कई बार खराब इंटरनेट कनेक्शन व सर्वर डाउन होने के वजह से आप नेटफ्लिक्स पर अपना फेवरेट शो व फिल्में नहीं देख पाते। ऐसे में आप एक आसान ट्रिक के जरिए नेटफ्लिक्स शो व फिल्में बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी देख सकेंगे। जानें कैसे।

Published By: Manisha

Published: Feb 28, 2024, 08:31 PM IST

Netflix

Story Highlights

  • Netflix पर कई विदेशी भाषाओं के शो देखने के लिए हैं उपलब्ध
  • नेटफ्लिक्स शो को आप आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड
  • डाउनलोड करके आप बिना इंटरनेट शो कर सकते हैं इन्जॉय

Netflix movies and series download: आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हमारे मनोरंजन का एक बेहद अहम हिस्सा बन चुका है। लोग सिनेमाघर जाकर फिल्म देखने से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वीकली स्ट्रीम होने वाले शो व फिल्मे देखना पसंद करते हैं। Netflix पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक है। नेटफ्लिक्स पर आपको देखने के लिए एक से बढ़कर एक नई फिल्मों व सीरीज का कलेक्शन मिलेगा। इसके अलावा, इस प्लेटफॉर्म पर हिंदी व अंग्रेजी के अलावा कई अन्य विदेशी भाषाओं की फिल्में व सीरीज का भी भंडार है।

अगर Netflix आपका पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म है, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही ही है। आज हम आपको नेटफ्लिक्स से अपनी फेवरेट फिल्म व सीरीज को डाउनोलड करने का तरीका बताने जा रहे हैं। कई बार खराब इंटरनेट कनेक्शन व सर्वर डाउन होने के वजह से आप नेटफ्लिक्स के शो व फिल्में देखने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में शो डाउनलोड करके देखना का यह तरीका आपके काम आ सकता है। इसके अलावा, नो-इंटरनेट जोन में भी आप बिना इंटरनेट आप अपना फेवरेट नेटफ्लिक्स शो बिना किसी रूकावट के इन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर अपनी फेवरेट फिल्म व सीरीज कैसे करें डाउनलोड।

How to Download Movies and Show from Netflix

1. सबसे पहले अपने टीवी या फिर लैपटॉप पर Netflix ओपन करें।

2. इसके बाद नेटफ्लिक्स की उस सीरीज व फिल्म को सिलेक्ट करें, जिस आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

3. अब टाइटल पर क्लिक करें और शो की डिटेल्स देखें।

4. शो व फिल्म के information पेज पर आपको नीचे की तरफ डाउनलोड का आइकन बना दिखेगा। यह आइकन Downward-facing Arrow होगा।

5. इस आइकन पर क्लिक करके आपको पॉप-अप दिखाई देगा, जिसमें आपको चुनना होगा कि आप नेटफ्लिक्स शो या फिल्म को किस वीडियो क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं। इसमें आप हाई व स्टैंडर्ड ऑप्शन को चुन सकते हैं।

6. इसके बाद वो वेब सीरीज या फिल्म डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

TRENDING NOW

आपकी जानकारी के लिए बता दें, नेटफ्लिक्स से डाउनलोड किया गया कोई भी कॉन्टेंट देखने के लिए कुछ समय तक ही उपलब्ध होता है। डाउनलोड कॉन्टेंट की एक्सपायरी डेट होती है, जो कि 30 दिन बाद डाउनलोड कैटेगरी से रिमूव हो जाता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language