comscore

Gmail स्टोरेज हो गई है फुल? यूं चुटकियों में डिलीट करें बल्क Spam Mail

Gmail पर बल्क में Mails डिलीट करने के लिए कई शॉर्टकट मौजूद हैं। इन शॉर्टकट के साथ आप Spam Mails को एक-साथ बल्क में डिलीट कर सकते हैं। अगर आप भी अपने जीमेल स्टोरेज को खाली करने का सोच रहे हैं, तो यहां जानें बल्क में मेल डिलीट करने का सबसे पॉपुलर शॉर्टकट।

Published By: Manisha | Published: Sep 20, 2023, 03:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Gmail पर कैसे बल्क में मेल करें डिलीट
  • जीमेल पर बल्क में स्पैम हो जाएंगे डिलीट
  • बल्क स्पैम मेल डिलीट करने के लिए मौजूद हैं कई शॉर्टकट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Gmail यूजर्स को अक्सर स्टोरेज फुल होने की समस्या सताती है। दरअसल, जीमेल पर कई ऐसे स्पैम मेल की भरमार होती है, जिन्हें हम पढ़ते तक नहीं है। यह स्पैम मेल आपके जीमेल स्टोरेज को भर देते हैं। अगर आपके जीमेल की स्टोरेज भी भर चुकी है और अब आपने इन स्पैम मेल को डिलीट करने की ठान ली है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। दरअसल, ऐसे स्पैम मेल की संख्या जीमेल पर हजारों में होती है, ऐसे में इन्हें एक-एक करके डिलीट करने में काफी समय बर्बाद होता है। हालांकि, कुछ ट्रिक्स की मदद से आप इन Spam Mail को एक-साथ बल्क में डिलीट कर सकते हैं। news और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल

Gmail पर बल्क में Mail डिलीट करने के लिए कई शॉर्टकट मौजूद हैं। इन शॉर्टकट के साथ आप Spam Mails को एक-साथ हजारों की संख्या में डिलीट कर सकते हैं। अगर आपने भी अपने जीमेल स्टोरेज को खाली करने का सोच रहे हैं, तो यहां जानें बल्क में मेल डिलीट करने का सबसे पॉपुलर शॉर्टकट। news और पढें: Google Chat से लेकर Gmail तक में आया Deep Research फीचर, यूजर्स का काम बनाएगा आसान

Gmail पर कैसे बल्क में डिलीट करें Spam Mails? जानें तरीका

1. अगर आप वेब यूजर हैं, तो सबसे पहले अपना जीमेल अकाउंट लैपटॉप व कंप्यूटर पर ओपन करें। news और पढें: 18.3 करोड़ ईमेल ID और पासवर्ड हुए लीक, पासवर्ड तुरंत बदलें, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

2. इसके बाद जीमेल के टॉप पर मौजूद सर्च बार में जाकर label:read या फिर label:unread टाइप करें।

3. यहां आपको सभी Read या फिर Unread मेल डिस्प्ले होंगे।

4. Read ऑप्शन में वो सभी मेल आपको दिखाई देंगे, जो आप पढ़ चुके हैं। अगर Read मेल अब आपके काम के नहीं है, तो आप इन्हें एक-सा बल्क में डिलीट कर सकते हैं।

5. इसके अलावा, Unread ऑप्शन में वे सभी मेल आपको दिखाई देंगे जो आपने पढ़े नहीं है। जो मेल आपके द्वारा पढ़े नहीं गए हैं और अगर आप सभी को एक-साथ डिलीट करना चाहते हैं। यह ऑप्शन आपके काम आएगा।

6. इसमें आप एक-साथ 50 मेल को डिलीट कर सकते हैं।

Gmail पर मेल को अपनी भाषा में कर सकेंगे ट्रांसलेट

Gmail पर हाल ही में ट्रांसलेशन फीचर रिलीज किया गया है। इस फीचर की मदद से आप जीमेल पर आए मेल को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर एंड्रॉइड व आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसके लिए बस आपको मेल के कॉर्नर पर स्थित तीन डॉट पर क्लिक करना होगा। यहां ट्रांसलेशन का ऑप्शन मौजूद है।