27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram में एक-एक करके पोस्ट डिलीट करना हुआ पुराना, अब 1 बार में सभी पोस्ट का करें सफाया

Instagram पर अगर आपके हजारों पोस्ट हैं और आपने सभी पोस्ट डिलीट करने का फैसला लिया है, तो एक-एक करके सभी पोस्ट को सिलेक्ट करके डिलीट करना आपका काफी समय बर्बाद कर सकता है। यहां देखें 1 क्लिक में सभी पोस्ट डिलीट करने का आसान प्रोसेस।

Published By: Manisha

Published: Apr 17, 2024, 06:43 PM IST

Instagram offers users the facility to change usernames.

Story Highlights

  • हजारों इंस्टाग्राम पोस्ट को एक-एक करके डिलीट करना करता है समय बर्बाद
  • Instagram पर सभी पोस्ट एक बार में होंगे डिलीट
  • काम आएगी ये ट्रिक

Instagram Tip: इंस्टाग्राम पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स अपने फोटो व वीडियो शेयर करते हैं। आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता है। अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10 या फिर 20 पोस्ट मौजूद है और एक दिन आप सभी पोस्ट डिलीट करने का फैसला लेते हैं, तो आप पोस्ट को एक-एक करके डिलीट कर सकते हैं। वहीं, इसके विपरित मुश्किल तब खड़ी होती है, जब आपके इंस्टाग्राम पोस्ट की संख्या हजारों में होती है। हजारों की संख्या के पोस्ट को एक-एक करके डिलीट करना यकिनन मुश्किल काम है। ऐसी स्थिति में आप कुछ आसान-सी ट्रिक का इस्तेमाल करके सभी पोस्ट को एक बार में ही डिलीट कर सकते हैं।

Instagram अपने यूजर्स को इन-ऐप ऐसी सुविधा प्रोवाइड करता है, जिसके जरिए आप एक क्लिक में मास पोस्ट डिलीट कर सकते हैं। इसमें आपकी फोटो, वीडियो व रील्स सब शामिल होते हैं। अगर आप अपने सभी पुराने पोस्ट डिलीट करना चाहते हैं, तो यह ट्रिक आपके काम आने वाली है।

सभी Instagram पोस्ट 1 क्लिक में होंगे डिलीट, जानें प्रोसेस

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन करें।

2. इसके बाद आप बॉटम कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

3. नेक्स्ट विंडो में आपकी प्रोफाइल फोन पर ओपन हो जाएगी। यहां आपको तीन लाइन वाले मैन्यू आइकन पर क्लिक करना है।

4. इन ऑप्शन में Your Activity ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

5. Your Activity सेक्शन में आपको Time Spent ऑप्शन के नीचे Photos and Videos वाले ऑप्शन पर टैप करना है।

6. यहां आपको Post, Reels और Videos के तीन ऑप्शन दिखेंगे, आपको पोस्ट पर क्लिक करना है।

7. इसके बाद All Post Delete को सिलेक्ट करें। इससे वे सभी पोस्ट सिलेक्ट हो जाएंगे, जिन्हें आप डिलीट करना चाहते हैं।

8. अब Delete पर क्लिक करके एक बार में सभी पोस्ट डिलीट कर दें।

TRENDING NOW

अब आपके अकाउंट से वे सभी पोस्ट डिलीट हो जाएंगे, जिन्हें आपने सिलेक्ट किया था। ऑल ऑप्शन पर क्लिक करने से सभी पोस्ट एक बार में डिलीट हो जाएंगे। अगर आप चुनिंदा पोस्ट को डिलीट करना चाहते हैं, तो आप ALL के ऑप्शन पर न जाकर उन पोस्ट को सिलेक्ट करके उन्हें डिलीट करना चाहते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language