
Google Photos जाना-माना मोबाइल ऐप है। हम में ज्यादातर लोग अपनी फोटोज व वीडियोज को स्टोर करने के लिए इस ही ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें फोटो एंव वीडियो सुरक्षित रहती हैं और इन्हें स्मार्टफोन या लैपटॉप से भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप में हमें एल्बम बनाने और फोटोज एडिट करने की भी सुविधा मिलती है। यदि आप भी गूगल फोटोज ऐप में अपनी खास फोटोज की अलग से एल्बम बनाना चाहते हैं, लेकिन प्रोसेस की जानकारी नहीं है, तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। हम आपको यहां गूगल फोटोज में एल्बम क्रिएट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…
पिछले दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस वक्त इमेज सर्च बटन नाम के फीचर पर काम कर रहा है, जिसे आने वाले दिनों में गूगल फोटोज ऐप में जोड़ा जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर ऐप में किसी भी तस्वीर को आसानी से खोज सकेंगे।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह फीचर फोटो में मौजूद व्यक्ति के चेहरे की पहचान करके उसकी अन्य तस्वीरों को प्लेटफॉर्म पर सर्च करेगा। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को फोटो खोजने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और यह उनके बहुत काम आएगा। इसके अलावा कंपनी गूगल लेंस को भी रिप्लेस करने की योजना बना रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language