comscore

Google Photos में अपनी पसंद की तस्वीरों की बनाना चाहते हैं एल्बम, अपनाएं सिंपल ट्रिक

Google Photos पर एल्बम बनाना बहुत आसान है। अगर आप अपनी पसंदीदा तस्वीरों की एल्बम बनाना चाहते हैं, तो हम आपको यहां आसान तरीका बताएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 15, 2023, 05:42 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Photos में फोटोज और वीडियो सुरक्षित रहती है।
  • आप अपनी पसंद की तस्वीरों की एल्बम बना सकते हैं।
  • एल्बम बनाने से तस्वीरों को सर्च करना बहुत आसान हो जाता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Photos जाना-माना मोबाइल ऐप है। हम में ज्यादातर लोग अपनी फोटोज व वीडियोज को स्टोर करने के लिए इस ही ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इसमें फोटो एंव वीडियो सुरक्षित रहती हैं और इन्हें स्मार्टफोन या लैपटॉप से भी एक्सेस किया जा सकता है। इसके अलावा ऐप में हमें एल्बम बनाने और फोटोज एडिट करने की भी सुविधा मिलती है। यदि आप भी गूगल फोटोज ऐप में अपनी खास फोटोज की अलग से एल्बम बनाना चाहते हैं, लेकिन प्रोसेस की जानकारी नहीं है, तो यह खबर आपके बहुत काम आने वाली है। हम आपको यहां गूगल फोटोज में एल्बम क्रिएट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर

ऐसे बनाएं Google Photos ऐप में एल्बम

  • अपने स्मार्टफोन में गूगल फोटोज ऐप ओपन करें।
  • अब अपनी आईडी से लॉग-इन करें।
  • उन तस्वीरों को चुनकर होल्ड करें, जिनकी आप एल्बम बनाना चाहते हैं।
  • इसके बाद Add to + ऑप्शन पर टैप करें।
  • इतना करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, उनमें से Album पर क्लिक करें।
  • एल्बम को नाम देकर सेव कर दें।
  • इस तरह गूगल फोटोज में आपकी पसंद की तस्वीरों की एल्बम तैयार हो जाएगी।

जल्द लॉन्च होगा यह खास फीचर

पिछले दिनों आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल इस वक्त इमेज सर्च बटन नाम के फीचर पर काम कर रहा है, जिसे आने वाले दिनों में गूगल फोटोज ऐप में जोड़ा जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर ऐप में किसी भी तस्वीर को आसानी से खोज सकेंगे। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह फीचर फोटो में मौजूद व्यक्ति के चेहरे की पहचान करके उसकी अन्य तस्वीरों को प्लेटफॉर्म पर सर्च करेगा। कंपनी का मानना है कि इससे यूजर्स को फोटो खोजने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और यह उनके बहुत काम आएगा। इसके अलावा कंपनी गूगल लेंस को भी रिप्लेस करने की योजना बना रही है। news और पढें: Google का भारत में बड़ा कदम, आंध्र प्रदेश में बनाएगा AI हब और डेटा सेंटर