comscore

कहीं चोरी का तो नहीं आपका सेकेंड हैंड फोन? बस एक SMS से खुलेगी पोल

सेकेंड हैंड के चक्कर में दुकानदार आपको अक्सर चोरी के स्मार्टफोन बेच देते हैं। अगर आप भी सेकेंड हैंड फोन खरीद रहे हैं, तो आपको यह ट्रिक जरूर पता होनी चाहिए।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jul 21, 2025, 11:28 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

प्रीमियम स्मार्टफोन की सेकेंड हैंड बिक्री काफी ज्यादा बढ़ रही है। लोग सस्ते के चक्कर में यूज्ड प्रीमियम फोन खरीद लेते हैं। अगर आपने भी हाल ही में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदा है या फिर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, सेकेंड हैंड के चक्कर में दुकानदार आपको अक्सर चोरी के स्मार्टफोन बेच देते हैं। चोरी किया हुआ स्मार्टफोन खरीदना आपको कानून परेशानी में डाल सकता है। ऐसे में सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले सुनिश्चित कर लें कि कहीं वो फोन चोरी का तो नहीं। news और पढें: फोन एक ही स्क्रीन पर अटक गया? सर्विस सेंटर मत भागो, घर बैठे ऐसे करो ठीक

सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले ऐसे जानें कि वो चोरी है या नहीं

सेकेंड हैंड Phone खरीदने से पहले यह कंफर्म कर लें कि वो चोरी का तो नहीं है। यह जानना काफी आसान है। आप सिर्फ 1 मैसेज के जरिए उस पुराने फोन की असली हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: Smartphone Trick: फोन खुद बोलकर बताएगा कौन कर रहा है आपको कॉल, बस ये सेटिंग कर लें ON

1. आपका सेकेंड हैंड फोन चोरी का है या नहीं… यह जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन का IMEI नंबर पता होना चाहिए। news और पढें: Smartphone Tips: बार-बार हैंग हो रहा है आपका फोन, ये टिप्स कर देंगे समस्या खत्म

2. सभी फोन का IMEI नंबर फोन के बॉक्स पर लिखा है। अगर आपके सेकेंड हैंड फोन के साथ बॉक्स नहीं मिला है, तो आप सिम्पल-सी ट्रिक के जरिए भी फोन का IMEI का पता लगा सकते हैं।

3. इसके लिए आपको फोन के डायल पैड में जाकर *#06# टाइप करना है और फिर कॉल बटन पर टैप कर दें।

4. इसके बाद आपके फोन की स्क्रीन पर 15 डिजिट का IMEI नंबर आ जाएगा।

5. IMEI जानने के बाद आपको 14422 पर एक मैसेज भेजना होगा।

6. इस मैसेज में आपको KYM लिखकर स्पेस देना होगा और फिर 15 डिजिट का IMEI डालें। उदाहरण के तौर पर ‘KYM 123456789012345’ ऐसा लिखकर आपको 14422 भेज देना है।

इस मैसेज को भेजने के बाद भारत सरकार द्वारा आपको एक मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज के जरिए आपको जानकारी मिलेगी कि आपके द्वारा खरीदा सेकेंड मोबाइल फोन चोरी का है या फिर नहीं। यदि आपका फोन चोरी का है, तो मैसेज में ‘blacklisted’ लिखा दिखाई देगा। यदि आप चोरी का फोन खरीदते हैं, तो आपको कानूनी पचड़े में फंसाया जा सकता है। ऐसे में हमेशा सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले इस ट्रिक का इस्तेमाल करके फोन से जुड़ी जरूरी डिटेल्स हासिल कर लें।