comscore

IRCTC ऐप लॉग-इन करें बिना जानें चलती ट्रेन में कौन-सी सीट है खाली, जानें प्रोसेस

IRCTC App व वेबसाइट के जरिए आप चलती ट्रेन में खाली सीट्स का स्टेटस पा सकते हैं। सीट्स की जानकारी पाने के लिए आपको स्पेशली रेलवे स्टेशन आकर TT से बात करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कैसे-

Published By: Manisha | Published: Jan 29, 2024, 07:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • IRCTC ऐप लॉग-इन करें बिना पाएं खाली सीट्स की जानकारी
  • Chart Vacancy फीचर करता है आपकी मदद
  • Chart Vacancy को इस्तेमाल करना है बेहद आसान
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

IRCTC App व वेबसाइट के जरिए एडवांस टिकट बुक करने की सुविधा मिलती है। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि आपको अचानक ही कहीं जाना पड़ता है और उस समय ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलता। बिना रिजर्वेशन के ट्रेन में सफर करना काफी मुश्किल होता है। ऐसी स्थिति में अक्सर लोग रेलवे स्टेशन जाकर TT से बातचीत करके ट्रेन में खाली सीट का पता करते हैं और फिर टिकट खरीदते हैं। हालांकि, की बार स्टेशन पर जाकर पता चलता है कि ट्रेन में कोई सीट खाली नहीं है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं। आप घर बैठे IRCTC ऐप के जरिए चलती ट्रेन में खाली सीट की जानकारी पा सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको आईआरसीटीसी ऐप पर लॉग-इन करने की भी जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कैसे- news और पढें: Diwali पर ट्रेन टिकट इस App से मिनटों में करें बुक, IRCTC से भी ज्यादा मिलती हैं सुविधाएं

IRCTC App के जरिए लोग घर बैठे ट्रेन टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए अब उन्हें रेलवे स्टेशन जाकर टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता। आईआरसीटी ऐप पर ‘Chart Vacancy’ नाम का एक बेहद काम का फीचर मिलता है। इस फीचर की मदद से आप चलती ट्रेन में खाली सीट की जानकारी पा सकते हैं। अगर आपका भी कहीं जाने का प्लान बन गया है, लेकिन पहले से टिकट बुक नहीं की है तो ऑन-द-स्पॉट चलती ट्रेन में खाली सीट की जानकारी कैसे लें, जानें यहां। news और पढें: Tatkal टिकट पाना हुआ आसान, बस Aadhaar कार्ड से करें ये एक काम

चलती ट्रेन में खाली सीट की जानकारी लेने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

1. सबसे पहले IRCTC ऐप को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें। news और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, नहीं बुक हुए टिकट

2. इसके बाद ऐप में दिख रहे ‘Train’ आइकन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको ‘Chart Vacancy’ का ऑप्शन दिखाई देगा।

4. Chart Vacancy पर टैप करें।

5. इसके बाद अपना नाम और उस ट्रेन का नंबर डालें जिसमें आप ट्रेवल करना चाहते हैं।

6. अब आप जिस स्टेशन से वो ट्रेन पकड़ना चाहते हैं, उसे एंटर करें।

7. इसके बाद आपको उस ट्रेन में खाली सीट्स की जानकारी प्राप्क हो जाएगी।

जैसे कि हमने बताया आईआरसीटीसी के इस ‘Chart Vacancy’ फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको IRCTC ऐप को लॉग-इन करने की भी जरूरत नहीं है।

IRCTC वेबसाइट के जरिए कैसे देखें सीट?

1. सबसे पहले IRCTC वेबसाइट ओपन करें।

2. अब होम पेज पर आपको Book Ticket बॉक्स के बगल में “Charts/Vacancy” दिखाई देगा।

3. इस ऑप्शन पर क्लिक करें, अभ आपके सामने “Reservation Chart” ओपन हो जाएगा।

4. अब इसमें जरूरी डिटेल्स भरें और Get Train Chaart पर क्लिक करें।

5. इसके बाद आप ट्रेन में खाली सीट्स की जानकारी पा सकेंगे।