Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Aug 07, 2023, 05:51 PM (IST)
Employee’s Provident Fund Organisation (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कोई भी अपनी EPF पासबुक की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Universal Account Number (UAN) होना जरूरी है। हालांकि, EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा लोग UMANG ऐप के जरिए भी PF Passbook की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसके जरिए आधार, राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPC), एबीएचए स्वास्थ्य योजना और कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जैसी राज्य और केंद्र सरकार की सर्विस तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
UMANG ऐप के जरिए कई EPFO सर्विस EPF के लिए क्लेम किए गए स्टेटस की जांच कर सकते हैं। UAN एक्टिवेशन आदि के बार में भी जान सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में EPFO की वेबसाइट और UMANG ऐप से PF पासबुक जांचने की पूरी प्रोसेस बताएंगे।
UMANG ऐप और EPFO वेबसाइट के अलावा SMS और मिस्ड कॉल के जरिए भी EPF पासबुक बैलेंस को जांच सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से <EPFOHO UAN ENG> टाइप करके 7738299899 पर SMS भेजना होगा।