comscore

UMANG ऐप और EPFO वेबसाइट से ऐसे देखें PF पासबुक, बहुत आसान है तरीका

Employee’s Provident Fund Organisation (EPFO) और UMANG ऐप के जरिए PF अकाउंट के पासबुक की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Aug 07, 2023, 05:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • UMANG ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
  • EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट से भी PF पासबुक देख सकते हैं।
  • SMS और मिस्ड कॉल के जरिए भी जानकारी पा सकते हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Employee’s Provident Fund Organisation (EPFO) की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कोई भी अपनी EPF पासबुक की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास Universal Account Number (UAN) होना जरूरी है। हालांकि, EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा लोग UMANG ऐप के जरिए भी PF Passbook की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसके जरिए आधार, राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPC), एबीएचए स्वास्थ्य योजना और कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जैसी राज्य और केंद्र सरकार की सर्विस तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

UMANG ऐप के जरिए कई EPFO सर्विस EPF के लिए क्लेम किए गए स्टेटस की जांच कर सकते हैं। UAN एक्टिवेशन आदि के बार में भी जान सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में EPFO की वेबसाइट और UMANG ऐप से PF पासबुक जांचने की पूरी प्रोसेस बताएंगे।

UMANG ऐप से ऐसे करें जांच

  • UMANG ऐप के जरिए PF पासबुक देखने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में UMANG ऐप ओपन करें।
  • उसके बाद अपने अकाउंट से लॉग इन करें। अब सर्च बार में EPFO डालें और सर्च करें।
  • इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं। यहां आपको सर्विस लिस्ट में View Passbook का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब UAN नंबर के साथ मांगी जा रही जरूरी डिटेल डालें।
  • फिर OTP डालें और रिक्वेस्ट सबमिट कर दें।
  • इसके बाद Member ID सिलेक्ट करें और ePassbook डाउलोड कर लें।

अन्य तरीका

  • ऐप के अलावा, EPFO की ऑफिशियल साइट से पासबुक देखने के लिए http://epfindia.gov.in/ पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर लेफ्ट साइड में आ रहे Services ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब For Employees को सिलेक्ट करें।
  • फिर Member Passbook पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉग इन कर लें।
  • ऐसा करते ही आपके सामने स्क्रीन पर EPF अकाउंट की डिटेल आ जाएगी।
  • फिर अगर EPF पासबुक डाउनलोड करनी है तो Download e-passbook पर क्लिक करें।
  • अब उस फाइनेंशियल ईयर को सलेक्ट करें, जिसकी पासबुक डाउनलोड करना चाहते हैं। इसके बाद कैप्चा कोड इंटर करें।
  • इसके बाद Download पर क्लिक कर दें।

UMANG ऐप और EPFO वेबसाइट के अलावा SMS और मिस्ड कॉल के जरिए भी EPF पासबुक बैलेंस को जांच सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से <EPFOHO UAN ENG> टाइप करके 7738299899 पर SMS भेजना होगा।