Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 04, 2025, 04:03 PM (IST)
How to Check PF Balance
अगर आप नौकरीपेशा हैं और हर महीने आपके सैलरी से PF कटता है तो अब अपने PF बैलेंस की जानकारी पाना बेहद आसान हो गया है। अब न तो इंटरनेट की जरूरत है और न ही लंबी वेबसाइट लॉगिन करने की। EPFO ने अपने मेंबर्स के लिए ऐसी सुविधा शुरू की है जिससे आप सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS भेजकर अपना PF बैलेंस जान सकते हैं। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं होता।
सरकार लगातार EPFO की सर्विसेज को डिजिटल बनाने की दिशा में काम कर रही है ताकि कर्मचारियों को आसान और तेज सेवा मिले। अब आप न सिर्फ EPFO की वेबसाइट या UMANG ऐप से, बल्कि DigiLocker ऐप के जरिए भी अपने PF अकाउंट की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप अपने UAN कार्ड, Pension Payment Order (PPO), PF पासबुक और बाकी जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं। पहले ये सुविधाएं केवल उमंग ऐप पर उपलब्ध थीं लेकिन अब डिजिलॉकर में भी इन्हें जोड़ा गया है ताकि यूजर्स के लिए एक और आसान ऑप्शन मिल सके।
सबसे पहले अपने मोबाइल में DigiLocker ऐप डाउनलोड करें। अगर आप पहली बार यूज कर रहे हैं तो रजिस्ट्रेशन करें और अकाउंट में लॉगिन करें । इसके बाद अपने EPFO अकाउंट को DigiLocker से लिंक करें। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा ताकि आपका PF अकाउंट ऑटोमैटिकली सिंक हो जाए। लिंकिंग के बाद ऐप में EPFO सेक्शन खोलें और वहां से आप अपने UAN कार्ड, PPO और PF पासबुक जैसी डिटेल्स देख सकते हैं। ऐप में ही आपका PF बैलेंस और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी दिखाई देगी।
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है तो भी चिंता की कोई बात नहीं। EPFO ने मिस्ड कॉल और SMS सेवा शुरू की है। आपको बस अपने UAN से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एक मिस्ड कॉल देना है और कुछ ही पलों में आपको आपके PF बैलेंस की जानकारी SMS के रूप में मिल जाएगी। इसके अलावा आप ‘EPFOHO UAN’ टाइप कर के उसी नंबर पर SMS भेज सकते हैं। कुछ सेकंड में ही आपके PF अकाउंट की डिटेल्स आपके मोबाइल पर आ जाएंगी। अब चाहे आप गांव में हों या शहर में, इंटरनेट हो या न हो, अपने PF की जानकारी पाना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। EPFO की ये पहल लाखों कर्मचारियों के लिए राहत की सांस साबित हो रही है क्योंकि अब PF से जुड़ी हर जरूरी जानकारी सिर्फ एक क्लिक या मिस्ड कॉल पर उपलब्ध है।