comscore

BSNL सिम लेने से पहले देख लें आपके एरिया में नेटवर्क आता है भी या नहीं, ऐसे करें चेक

BSNL network coverage: अगर आप सस्ते प्लान के लिए BSNL सिम लेना चाह रहे हैं, तो पहले जान लें आपके क्षेत्र में नेटवर्क है या नहीं। ऐसे करें चेक।

Published By: Manisha | Published: Aug 25, 2024, 11:56 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL 3G / 4G / 5G coverage: भारत में पिछले महीने देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio व Vodafone Idea ने अपने टैरिफ में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। टैरिफ बढ़ोतरी के साथ कंपनी के ज्यादातर प्लान्स महंगे हो चुके हैं। महंगाई की मार सीधे ग्राहकों की जेब पर असर कर रही है। एयरटेल, जियो व वीआई के ग्राहक महंगे प्लान से परेशान होकर अब BSNL में स्विच करना चाह रहे हैं। news और पढें: BSNL का दिवाली धमाका! अब महज Rs 399 रुपये में पाएं 3300GB डेटा, प्लान हुआ सस्ता

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने पोर्टफोलियो में कई सस्ते प्लान्स लेकर आती है। भले ही कंपनी सस्ते प्लान लेकर आती हो, लेकिन अक्सर लोग बीएसएनएल के नेटवर्क न आने से परेशान भी रहते हैं। अगर आप भी Airtel, Jio, Vodafone Idea ग्राहक हैं और महंगे प्लान से परेशान होकर बीएसएनएल में स्विच करने का मन बना रहे हैं, तो पहले जान लें कि आपके एरिया में बीएसएनएल नेटवर्क कवरेज कैसा है। यहां जानें अपने एरिया में कैसे चेक करें बीएसएनएल नेटवर्क कवरेज एरिया। news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

How to check BSNL network coverage in your area

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में nperf वेबसाइट ओपन करें। news और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम

2. यहां आपको Map के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3. अब आपको टॉप पर मौजूद ऑप्शन में अपने देश भारत को सिलेक्ट करना होगा।

4. इसके बाद आप जिस मोबइल नेटवर्क की कवरेज को देखना चाहते हैं, तो उसे सिलेक्ट करें।

5. BSNL कवरेज चेक करने के लिए आपको BSNL पर क्लिक करना होगा।

6. अब आपको बॉटम में 6 रंग के आइकन देखने को मिलेंगे। ग्रे आइकन नो नेटवर्क को दर्शाता है। ब्लू आइकन 2G को, ग्रीन आइकन 3G को, ऑरेंज आइकन 4G, महरुन 4G+ को और पर्पल आइकन 5G को दर्शाता है।

7. अब देश और नेटवर्क के नीचे आपको एक और सर्च बार दिखेगा।

8. इस सर्च बार में जाकर आप अपने शहर व एरिया का नाम डालकर देख सकते हैं कि BSNL की कवरेज आपके क्षेत्र में कैसी है।