12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp कॉल आने पर बजेगा आपका फेवरेट गाना, ऐसे बदलें रिंगटोन

WhatsApp पर क्या आप पुरानी डिफॉल्ट रिंगटोन से बोर हो गए हैं? अगर हां, तो आप इस सीक्रेट ट्रिक आपके लिए है। इस तरह व्हाट्सऐप कॉल आने पर बजेगा आपका फेवरेट गाना।

Published By: Manisha

Published: Sep 30, 2024, 04:03 PM IST

WhatsApp New (2)

WhatsApp भारत का पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इस मैसेजिंग ऐप पर आप वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉल का भी आनंद ले सकते हैं। चैटिंग के साथ-साथ कॉलिंग के लिए भी लोग व्हाट्सऐप का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी व्हाट्सऐप कॉल करना पसंद करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। अगर आप व्हाट्सऐप के डिफॉल्ट कॉलर रिंगटोन से बोर हो गए हैं, तो आप इसे बदलकर अपना फेवरेट गाना भी लगा सकते हैं। इस सेटिंग के बाद जब भी आपको कोई व्हाट्सऐप कॉल आएगा, तो फोन में आपका वो फेवरेट सॉन्ग प्ले हो जाएगा।

How to change WhatsApp Ringtone

1. WhatsApp रिंगटोन को बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा।

2. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर मौजूद तीन डॉट मैन्यू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

3. अब यहां आपको Settings वाले ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप कर दें।

4. इसके बाद Notifications वाले विकल्प पर क्लिक करें।

5. यहां आपको नीचे Calls का ऑप्शन दिखाई देगा।

6. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई व्हाट्सऐप रिंगटोन दिखाई देंगी।

7. अगर आप व्हाट्सऐप कॉल के लिए अपना फेवरेट सॉन्ग को रिंगटोन लगाना चाहते हैं, तो पहले वो गाना अपने फोन में डाउनलोड कर लें।

8. इसके बाद व्हाट्सऐप रिंगटोन ऑप्शन को स्क्रोल-डाउन करें और सबसे बॉटम में मौजूद Add Ringtone पर क्लिक कर दें।

9. इसके बाद आपके सामने फोन की फइल्स ओपन हो जाएगी। आपने जहां भी अपना फेवरेट गाना सेव किया है, वहां से गाने को व्हाट्सऐप रिंगटोन के तौर पर सेट कर सकते हैं।

TRENDING NOW

व्हाट्सऐप पर इस तरह की कई सीक्रेट सेटिंग्स मौजूद है, जिनका इस्तेमाल बहुत ही कम लोग करते हैं। व्हाट्सऐप की इस रिंगटोन सेटिंग को फॉलो करके आप न केवल कॉल आने पर अपना फेवरेट गाना व्हाट्सऐप पर बजवा सकते हैं बल्कि दूसरे लोग भी आपके इस सीक्रेट ट्रिक की जानकारी मांगेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language