19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Instagram Threads की नोटिफिकेशन से हैं परेशान? इस तरह करें ऑफ

Instagram Threads की सेटिंग में जाकर लोग उसकी नोटिफिकेशन सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते हैं कि थ्रेड्स आपको हर नोटिफिकेशन भेजे तो आप इसे ऑफ कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jul 28, 2023, 05:26 PM IST

Instagram Threads
Image: Meta

Story Highlights

  • Threads की नेटिफिकेशन सेटिंग में तीन ऑप्शन मिलते हैं।
  • यूजर्स थ्रेड्स और रिप्लाई के लिए अलग सेटिंग कर सकते हैं।
  • Instagram Threads के यूजरबेस में लगातार गिरावट आ रही है।

Twitter को कड़ी टक्कर देने के लिए Meta ने Instagram Threads को पेश किया है। इसमें लोकप्रिय माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप के जरिए लोग फोटो, वीडियो और पोस्ट आदि कर सकते हैं। यह ऐप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है। लॉन्च होने के तुरंत बाद इसे कई यूजर्स ने डाउनलोड किया और इसकी लोकप्रिय देखने को मिली।

हालांकि, अब थ्रेड्स के यूजर्स बेस में भारी मात्रा में गिरावट देखने को मिल रही है। अगर आप भी अपने फोन में ऐप का यूज कर रहे हैं और उस पर आने वाली नेटिफिकेशन से परेशान हैं तो सेटिंग में बदलाव करके इसे मैनेज कर सकते हैं। यहां थ्रेड्स नोटिफिकेशन को मैनेज करना का पूरा तरीक बताया गया है।

Threads की नोटिफिकेशन सेटिंग में ऐसे करें बदलाव

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में डाउनलोड Threads की नोटिफिकेशन को मैनेज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में Instagram Threads ऐप ओपन करें।
  • इसके बाद प्रोफाइल पेज पर जाएं।
  • अब आपको राइट साइड में सबसे ऊपर मेन्यू बटन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।
  • फिर नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। अब Pause All पर क्लिक करें।
  • या फिर थ्रेड्स और रिप्लाई सेक्शन में यूजर्स को तीन ऑप्शन सिलेक्ट करने का मौका मिलेगा।
  • इसमें आप Everyone, People you follow या turn it off completely शामिल हैं।
  • Following और followers के तहत आप या तो सभी नोटिफिकेशन को ऑन रख सकते हैं या ऑफ रख सकते हैं।

आईफोन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

इसी तरह आपको आईफोन में भी प्रोफाइल पेज पर जाना होगा। उसके बाद सबसे ऊपर राइट साइड में आ रहे मेन्यू आइकन पर क्लिक करें। फिर सेटिंग में नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां भी Pause all, Threads and Replies और Following and followers का ऑप्शन मिलेगा। आप अपने अनुसार नोटिफिकेशन के लिए सेटिंग में बदलाव कर सकते हैं। यह इंस्टाग्राम की नोटिफिकेशन सेटिंग में बदलाव करने जैसा ही आसान है।

ऐप में आने वाले हैं नए फीचर्स

लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही इंस्टाग्राम थ्रेड का ट्रैफिक डाउन होता देखकर मेटा की टेंशन बढ़ गई है। आधे से ज्यादा यूजर्स ने ऐप छोड़ दिया है। यह बड़ी संख्या में गिरावट है। इससे बचने के लिए कंपनी अब ऐप्स में नए-नए फीचर्स जोड़ने की योजना में लग गई है।

TRENDING NOW

हालिया रिपोर्ट के अनुसार, टाउन हॉल मीटिंग में मार्क जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों से कहा कि थ्रेड्स ऐप के यूजरबेस में गिरावट आई है, जो ठीक नहीं है। ऐसे में ऐप्लिकेशन के यूजरबेस को बढ़ाने के लिए कंपनी को ज्यादा फोकस करना होगा। इससे ऐप्स में आने वाले नए फीचर्स के संकेत मिले रहे हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language