Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 20, 2025, 02:24 PM (IST)
BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने इस साल जून में प्रीपेड और पोस्टपेड सिम कार्ड डिलीवर करने की सर्विस शुरू की थी। इस सेवा के तहत घर बैठे सरकारी टेलीकॉम कंपनी के सिम कार्ड को घर मंगवाया जा सकता है। इससे समय की बचत होती है। अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और सिम कार्ड खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको यहां आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप ऑनलाइन सिम कार्ड ऑर्डर कर सकेंगे। आपको स्टोर पर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। और पढें: BSNL का 72 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, डेली 2GB डेटा और Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब...
यहां कुछ आसान स्टेप बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप घर बैठे BSNL की सिम अपने घर मंगवा सकते हैं। और पढें: BSNL का सस्ता डेली 2GB डेटा वाला सुपरहिट प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम
1. सिम कार्ड ऑर्डर करने के लिए बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। (bsnl.co.in)
2. नीचे की तरफ स्क्रॉल करके BSNL‘s SIM at your door step ऑप्शन पर टैप करें।
3. अपना नाम, नंबर और एड्रेस एंटर कर दें।
4. इसके साथ जहां सिम मंगवानी है, वहां की लोकेशन दर्ज करें।
5. पोस्टपेड या प्रीपेड में से किसी एक प्लान को चयन करें।
6. सिम बुक कर दें।
7. इसके बाद अपने घर पर KYC वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा कर लें।
8. इस तरह आपको घर बैठे सिम कार्ड मिल जाएगा। और पढें: BSNL का 50 दिन की वैलिडिटी सीक्रेट प्लान, डेली 2GB डेटा और Unlimited कॉलिंग के साथ मिलेगा ये सब
भारत के ग्रामीण और सैमी-अर्बन क्षेत्रों में बीएसएनएल की सेवा इस्तेमाल की जाती है। ग्राहकों को बनाए रखने के लिए होम डिलीवरी सेवा को शुरू किया गया है। इससे लोग स्टोर पर जाए बिना घर बैठे सिम ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
1. BSNL का पूरा नाम क्या है ?
Ans. बीएसएनएल सरकारी टेलीकॉम कंपनी है। इसका पूरा नाम Bharat Sanchar Nigam Limited है।
2. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का यूजरबेस वर्तमान में कितना है ?
Ans. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसएनएल का कुल वायरलेस यूजरबेस 90.36 मिलियन है। यूजर्स के मामले में इस कंपनी को चौथा स्थान मिला है। इससे पहले जियो, एयरटेल और वीआई आती है।