
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 06, 2025, 07:56 PM (IST)
Spam Calls
आजकल भारत में हर स्मार्टफोन यूजर एक जैसी परेशानी से जूझ रहा है यानी Spam Calls, चाहे वो लोन का ऑफर हो, फर्जी नौकरी का झांसा देना हो या टेलीमार्केटिंग के अनचाहे कॉल्स, ये कॉल्स हर दिन का सिरदर्द बन चुके हैं। सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि ये कॉल्स ‘अननोन नंबर’ के नाम से आते हैं और हर बार नया नंबर इस्तेमाल करते हैं, जिससे इन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अच्छी खबर यह है कि Samsung, Oppo, Vivo, OnePlus, Xiaomi और Xiaomi जैसे ब्रांड्स अब अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में इन Spam Calls को रोकने के लिए बिल्ट-इन फीचर दे रहे हैं। और पढें: iPhone में सबसे कमाल का फीचर, अब Spam Calls से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके पास Samsung Galaxy फोन है, तो आपको बस Phone ऐप खोलना है, ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें, फिर Block numbers चुनें और “Block calls from unknown numbers” को ऑन कर दें। साथ ही “Block spam and scam calls” का ऑप्शन भी चालू करें। OnePlus यूजर्स के लिए, जिनके फोन में Google Dialer आता है, उन्हें Phone ऐप में जाकर Settings > Caller ID & Spam में जाकर “Filter spam calls” ऑन करना होगा। Realme, Oppo, Vivo और iQoo में भी Google Dialer होता है, इसलिए प्रोसेस वही रहेगा। Xiaomi और Poco फोन्स में MIUI या HyperOS Dialer होता है, उसमें भी Caller ID & Spam का ऑप्शन जाकर “Filter spam calls” ऑन करें। और पढें: TRAI ने लगाई Spam Calls पर लगाम, 20 प्रतिशत कम हुईं शिकायतें
अगर बिल्ट-इन फीचर्स से भी स्पैम कॉल्स रुक नहीं रही हैं, तो सरकार की तरफ से भी कुछ उपाय मौजूद हैं। सबसे पहले आप DND (Do Not Disturb) एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए अपने फोन से 1909 नंबर पर START 0 लिखकर SMS भेजें। इसके अलावा आप TRAI का DND ऐप डाउनलोड कर सकते हैं जो Google Play Store पर उपलब्ध है। इस ऐप में मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके आप कॉल-ब्लॉकिंग फीचर्स को एक्टिवेट कर सकते हैं। यह सरकारी ऐप टेलीमार्केटिंग कंपनियों को रिपोर्ट करने का भी ऑप्शन देता है। और पढें: TRAI Guidelines: ट्राई ने जारी किए नए नियम, स्पैम मैसेज और कॉल पर लगेगी लगाम
Spam Calls से परेशान होना अब कोई मजबूरी नहीं है। आजकल के स्मार्टफोन्स में मौजूद इन आसान सेटिंग्स और सरकारी ऐप्स की मदद से आप इन कॉल्स को रोक सकते हैं और अपनी प्राइवेसी की सुरक्षा कर सकते हैं, तो आज ही अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Spam Calls को ब्लॉक करें और चैन की सांस लें।