comscore

Google Chrome पर आने वाले पॉप-अप से हो गए हैं परेशान, ऐसे करें Block

Google Chrome पर आने वाले पॉप-अप से आप बहुत परेशान हो गए हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको नीचे पॉप-अप ब्लॉक करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 10, 2023, 04:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Chrome पॉपुलर वेब ब्राउजर में से एक है।
  • इस ब्राउजर पर आने वाले पॉप-अप से कई बार यूजर्स बहुत परेशान हो जाते हैं।
  • गूगल क्रोम पर पॉप-अप ऑप्शन ब्लॉक करने की सुविधा मिलती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Chrome दुनिया के दिग्गज वेब ब्राउजर में से एक है। हम में ज्यादातर लोग इस ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम गलती से वेबसाइट्स के पॉप-अप नोटिफिकेशन को एनेबल कर देते हैं। इसके बाद जब भी हम ब्राउजर ओपन करते हैं, तो हमें पॉप-अप मिलने लगते हैं, जो हमारी परेशानी बढ़ा देते हैं। news और पढें: Google ने iPhone और iPad यूजर्स के लिए Chrome में Gemini AI को किया शामिल, अब मिलेंगे ये सब फीचर्स

अगर आप से भी गलती से पॉप-अप एनेबल हो गए हैं, तो परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हम आपको इस खबर में आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप क्रोम में पॉप-अप नोटिफिकेशन को बंद कर सकते हैं। आइए जानते हैं… news और पढें: iPhone और iPad यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में मिलेगा Gemini

कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर ऐसे करें पॉप-अप ब्लॉक

1. अपने पीसी या लैपटॉप में गूगल क्रोम ओपन करें।
2. उस वेबसाइट पर जाएं, जिसके पॉप-अप नोटिफिकेशन को आप बंद करना चाहते हैं।
3. अब एड्रेस बार के लेफ्ट कॉर्नर में बने लॉक आइकन पर टैप करें।
4. आपको नीचे की तरफ ‘Pop-Up and Redirects’ का ऑप्शन मिलेगा।
5. यहां से आप पॉप-अप को बंद कर सकते हैं। news और पढें: Chrome में एजेंटिक फीचर्स की एंट्री, लेकिन खतरा भी, Google ने जारी की जरूरी सुरक्षा गाइडलाइन

Android यूजर्स ऐसे बंद करें पॉप-अप

1. अपने एड्रॉइड डिवाइस पर क्रोम ऐप ओपन करें।
2. सेटिंग ओपन करने के लिए एड्रेस बार के राइट साइड में क्लिक करें।
3. परमिशन में जाकर पॉप-अप में जाएं।
4. यहां से पॉप-अप ऑफ करें।

iPhone या iPad यूजर्स ऐसे करें पॉप-अप बंद

1. अपने आईफोन या आईपैड में क्रोम ऐप ओपन करें।
2. राइट साइड में बने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
3. नीचे की तरफ स्क्रॉल करके ‘Content Settings’ पर क्लिक करें।
4. यहां से आप पॉप-अप को ब्लॉक कर सकते हैं।

नोट : अगर आप किसी वेबसाइट के पॉप-अप को ओपन करना चाहते हैं, तो आप आप ऊपर बताए गए प्रोसेस की मदद से पॉप-अप को ऑन कर सकते हैं।

Incognito Tab किया अपडेट

आपको बता दें कि टेक ब्रांड गूगल ने जून की शुरुआत में गूगल क्रोम के Incognito Tab को अपडेट किया था। इस अपडेशन के बाद यूजर्स अब इस तरह के टैब को लॉक कर सकते हैं। कोई भी लॉक किए गए टैब को अनलॉक या हैक नहीं कर सकता है। इससे पहले भी ब्राउजर में कई फीचर्स को जोड़ा गया, जो इस वक्त यूजर्स के बहुत काम आ रहे हैं।