Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 19, 2025, 04:07 PM (IST)
Android और iPhone ने हमारी जिन्दगी को बहुत आसान बना दिया है। इन स्मार्टफोन के जरिए हम घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक कर सकते हैं। हालांकि, मुसीबत तब खड़ी होती है, जब हम कुछ जरूरी काम कर रहे हो और उस बीच नोटिफिकेशन आने शुरू हो जाए। अच्छी बात यह है कि इन डिस्ट्रैक्ट करने वाले नोटिफिकेशन को DND मोड ऑन करके रोका जा सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि जरूरी काम करते समय आपका ध्यान नोटिफिकेशन के कारण न भटके, तो हम आपको यहां फोन में स्टेप बाय स्टेप डीएनडी मोड ऑन करने का पूरा तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं… और पढें: Vivo X300 को कड़ी टक्कर देते हैं ये 3 फ्लैशिप स्मार्टफोन, खरीदने से पहले चेक कर लें लिस्ट
डीएनडी का मतलब है Do Not Disturb। यह एक महत्वपूर्ण फीचर है, जिसके माध्यम से फोन में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन को ब्लॉक किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स पूरे फोकस के साथ अपना कार्य कर सकते हैं। और पढें: Apple iOS 26.2: दिसंबर में आने वाला है बड़ा अपडेट, जानें टाइमलाइन, फीचर्स और सपोर्टेड डिवाइसेज
नोट : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर कुछ डिवाइस में अलग हो सकते हैं। कई फोन में आपको यह फीचर Do Not Disturb के नाम से मिलेगा। और पढें: Sanchar Saathi ऐप फोन में अनिवार्य नहीं, कर सकते हैं डिलीट: सरकार ने किया साफ