comscore

Android और iPhone में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन ने कर दिया परेशान, ऐसे ऑन करें DND मोड

Android और iPhone में DND फीचर मौजूद है, जो जरूरी काम के बीच आने वाले नोटिफिकेशन को रोक देता है। इससे यूजर पूरी एकाग्रता के साथ कार्य कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस फीचर को ऑन करने का तरीका।

Published By: Ajay Verma | Published: May 19, 2025, 04:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Android और iPhone ने हमारी जिन्दगी को बहुत आसान बना दिया है। इन स्मार्टफोन के जरिए हम घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट तक कर सकते हैं। हालांकि, मुसीबत तब खड़ी होती है, जब हम कुछ जरूरी काम कर रहे हो और उस बीच नोटिफिकेशन आने शुरू हो जाए। अच्छी बात यह है कि इन डिस्ट्रैक्ट करने वाले नोटिफिकेशन को DND मोड ऑन करके रोका जा सकता है। अगर आप भी चाहते हैं कि जरूरी काम करते समय आपका ध्यान नोटिफिकेशन के कारण न भटके, तो हम आपको यहां फोन में स्टेप बाय स्टेप डीएनडी मोड ऑन करने का पूरा तरीका बताएंगे। आइए जानते हैं… news और पढें: iPhone 14 पर मिल रही दिल खुश करने वाली Deal, 45 हजार से कम में A15 और 12MP कैमरे वाला आईफोन ले आएं घर

क्या है DND ?

डीएनडी का मतलब है Do Not Disturb। यह एक महत्वपूर्ण फीचर है, जिसके माध्यम से फोन में बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन को ब्लॉक किया जा सकता है। इसकी मदद से यूजर्स पूरे फोकस के साथ अपना कार्य कर सकते हैं। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Android फोन में डीएनडी मोड कैसे ऑन करें ?

  • अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाएं।
  • स्क्रीन के टॉप में बने सर्च बार पर टैप करें।
  • DND सर्च करें।
  • अब आपको स्क्रीन पर फीचर दिखाई देगा, उस पर टैप करें।
  • यहां टाइमिंग डालकर डीएनएडी मोड ऑन कर दें।
  • इसके बाद तय समय तक एक भी नोटिफिकेशन नहीं आएगी।

नोट : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फीचर कुछ डिवाइस में अलग हो सकते हैं। कई फोन में आपको यह फीचर Do Not Disturb के नाम से मिलेगा।

iPhone यूजर्स ऐसे ऑन करें डीएनडी मोड

  • डीएनएडी मोड ऑन करने के लिए अपने आईफोन में कंट्रोल पैनल ओपन करें।
  • स्क्रीन पर मौजूद फोकस मोड पर क्लिक करें।
  • यहां आपको टॉप पर DND मोड दिखाई देगा।
  • उस पर टैप कर दें।
  • अब आप जब तक DND मोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उतने समय के लिए शेड्यूल कर दें।
  • इतना करने के बाद आपको आपके द्वारा शेड्यूल किए गए समय के बीच एक भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा।