Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2023, 06:18 PM (IST)
टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi की तरफ से आने वाले कॉल कभी-कभी बहुत परेशान कर देते हैं। खासतौर पर जब आप अपने किसी जरूरी काम या मीटिंग में व्यस्त हों। क्रेडिट कार्ड, मार्केटिंग, टेलीशॉपिंग या फ्रॉड कॉल के लिए लगातार कॉल सिरदर्द बन जाते हैं। स्पैम कॉल एक समस्या है। उन्हें अनदेखा करना कोई अच्छा ऑप्शन नहीं है। ऐसी कॉल्स को इग्नोर करने के लिए आप अपने फोन को साइलेंट पर नहीं रख सकते हैं। अगर आपका कोई पार्सल आ रहे है तो आप अपने डिवाइस के DND मोड को भी ऑन नहीं कर सकते हैं। और पढें: Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, रोज मिलेगा 4GB डेटा
ऐसा में इस समस्या से बचने के लिए आप सिम के लिए DND एक्टिवेट कर सकते हैं। Airtel अपने यूजर को DND एक्टिवेट करने की सुविधा देता है। इसके कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल बंद हो जाएंगे। यहां इसका तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
SMS, कॉल और वेबसाइट तीनों तरह से Airtel नंबर के लिए DND के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं।
यदि आपको DND के लिए एक्टिवेट करने के बाद भी पूरे दिन स्पैम SMS और स्पैम कॉल आ रहे हैं तो आप एयरटेल डीएनडी वेबसाइट के शिकायत सेक्शन में जा सकते हैं और वहां शिकायत दर्ज कर सकते हैं।