Airtel के स्पैम कॉल से हो गए हैं परेशान? ऐसे एक्टिवेट करें DND

Step for activate DND in airtel: Airtel से आने वाले कॉल से परेशान हो गए हैं तो आप DND एक्टिवेट कर सकते हैं। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2023, 06:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Airtel की वेबसाइट पर जाकर DND एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • SMS और कॉल के जरिए भी ऐसा किया जा सकता है।
  • DND एक्टिवेट करने के बाद ऑफर आदि की कॉल या SMS कंपनी की तरफ से नहीं आते हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi की तरफ से आने वाले कॉल कभी-कभी बहुत परेशान कर देते हैं। खासतौर पर जब आप अपने किसी जरूरी काम या मीटिंग में व्यस्त हों। क्रेडिट कार्ड, मार्केटिंग, टेलीशॉपिंग या फ्रॉड कॉल के लिए लगातार कॉल सिरदर्द बन जाते हैं। स्पैम कॉल एक समस्या है। उन्हें अनदेखा करना कोई अच्छा ऑप्शन नहीं है। ऐसी कॉल्स को इग्नोर करने के लिए आप अपने फोन को साइलेंट पर नहीं रख सकते हैं। अगर आपका कोई पार्सल आ रहे है तो आप अपने डिवाइस के DND मोड को भी ऑन नहीं कर सकते हैं। news और पढें: 409 रुपये का धाकड़ प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा

ऐसा में इस समस्या से बचने के लिए आप सिम के लिए DND एक्टिवेट कर सकते हैं। Airtel अपने यूजर को DND एक्टिवेट करने की सुविधा देता है। इसके कंपनी की तरफ से आने वाले कॉल बंद हो जाएंगे। यहां इसका तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं। news और पढें: Airtel का मात्र 99 का धाकड़ प्लान, मिलेगा Unlimited डेटा

Airtel पर ऐसे एक्टिवेट करें DND

SMS, कॉल और वेबसाइट तीनों तरह से Airtel नंबर के लिए DND के लिए एक्टिवेट कर सकते हैं।

वेबसाइट के लिए अपनाएं यह तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले Airtel DND वेबसाइट पर जाएं। या यहां क्लिक करें।
  • फिर स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Click Here पर क्लिक कर दें।
  • उसके बाद 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालें और फिर Get OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) आएगा।
  • अब नई स्क्रीन पर Stop All पर क्लिक कर दें।

SMS के जरिए भी कर सकते हैं एक्टिवेट

  • वेबसाइट के अलावा, यूजर्स SMS और कॉल के जरिए भी DND एक्टिवेट करा सकते हैं।
  • इसके लिए अपने एयरटेल नंबर से START 0 लिखकर 1909 पर SMS कर दें।
  • 1909 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करने के बाद ऑटोमेटेड वॉयस रिकॉर्डर को फॉलो करें। इस तरह भी DND एक्टिवेट हो जाएगा।

फोन कॉल का भी मिलता है ऑप्शन

यदि आपको DND के लिए एक्टिवेट करने के बाद भी पूरे दिन स्पैम SMS और स्पैम कॉल आ रहे हैं तो आप एयरटेल डीएनडी वेबसाइट के शिकायत सेक्शन में जा सकते हैं और वहां शिकायत दर्ज कर सकते हैं।