Published By: Mona Dixit | Published: May 30, 2023, 04:20 PM (IST)
Image: Instagram
Instagram अपने यूजर्स को कई प्राइवेसी फीचर ऑफर करता है। यूजर्स की सिक्योरिटी को देखते हुए Meta के स्वामित्व वाला यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लोगों को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है। इंस्टाग्राम पर आपके द्वारा शेयर की गई फोटो या वीडियो प्रोफाइल पर यूजर्स कमेंट करते हैं। कई पोस्ट पर ऐसे कमेंट भी आ जाते हैं, जो आपत्तिजनक होते हैं और आप उन्हें नहीं देखना चाहते हैं। और पढें: Instagram में आया नया फीचर, Carousel पोस्ट में जोड़ सकेंगे अपनी पसंद का गाना
हालांकि, इंस्टाग्राम आपको पोस्ट के लिए कमेंट ऑफ करने की सुविधा भी देता है। साथ ही, अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका कोई एक दोस्त या यूजर आपके पोस्ट पर कमेंट कर सके तो आप उसे ऐसा करने से भी रोक सकते हैं। ऐसा करना बहुत आसान है। आज हम यहां इस आर्टिकल में इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। और पढें: Year Ender 2025: Message Scheduling से लेकर Instagram Map तक, इस साल लॉन्च हुए धाकड़ फीचर्स
आप किसी पोस्ट को शेयर करने से पहले उसके लिए कमेंट को बंद कर सकते हैं। उस स्क्रीन पर जहां आप अपनी पोस्ट में कैप्शन या स्थान जोड़ते हैं। वहां, एडवांस सेटिंग पर टैप करें। फिर कमेंट करना बंद करें पर टैप कर दें। हालांकि, किसी एक यूजर्स द्वारा किए जाने वाले कमेंट पर रोक लगाने के लिए आपको इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाना होगा। और पढें: Instagram में हुआ बड़ा बदलाव, अब Post और Reels पर लगा सकते हैं बस इतने Hashtags
इसके अलावा, Instagram यूजर्स को कई प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं। आप स्टोरीज पर आने वाले मैसेज को रोक सकते हैं। इसके लिए सेटिंग और प्राइवेसी में जाएं। फिर Messages and Story Replies पर क्लिक करें। अब Story Replies में Allow replies from Followers, Allow Replies from followers you follw back और Don’t aalow story Replies का मिलेगा। आप अपने पोस्ट को रीशेयर होने से भी रोक सकते हैं।
अगर आप नहीं चाहते हैं कि कोई भी आपको अपने पोस्ट और स्टोरी में मेंशन या टैग करे तो सेटिंग में जाएं। फिर Tags and Metions पर क्लिक करें और आगे के स्टेप फॉलो करते रहें।