Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 09, 2025, 09:00 AM (IST)
Happy Raksha Bandhan 2025: आज रक्षा बंधन का त्यौहार है। इस खास पर्व पर बहन भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र और अच्छे जीवन की कामना करती है और बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। इसके साथ एक-दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशियां बांटते हैं। वहीं, जो भाई अपनी बहन से दूर हैं, वो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) का सहारा लेकर राखी की शुभकामनाएं दे सकते हैं। और पढें: Happy Janmashtami 2025: बिल्कुल अलग अंदाज में देनी है जन्माष्टमी की शुभकामनाएं, ऐसे भेजें व्हाट्सएप स्टिकर
अगर आप काम के सिलसिले की वजह से अपने परिवार और बहन से दूर हैं, तो आप सुंदर-सुंदर व्हाट्सएप स्टिकर (WhatsApp Stickers) भेजकर रक्षा बंधन विश (Raksha Bandhan Wishes) कर सकते हैं। हम आपको इस खबर में स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताएंगे, जिससे आप व्हाट्सएप से रक्षा बंधन स्टिकर भेज पाएंगे। और पढें: Kargil Vijay Diwas: खास अंदाज में देनी है विजय दिवस की शुभकामनाएं, खुद बनाकर ऐसे भेजें स्पेशल WhatsApp Stickers
रक्षा बंधन स्टिकर भेजने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप ओपन कर लें।
अपनी बहन की चैट विंडो में जाएं, जिसे आप रक्षा बंधन विश करना चाहते हैं।
अब मैसेज बॉक्स के बगल में बने स्टिकर बटन पर क्लिक करें।
आइकन पर टैप करें।
फिर ALL Stickers, My Stickers और Discovers Stickers Apps में से तीसरे विकल्प को चुनें।
सर्च बार में रक्षा बंधन स्टिकर लिखकर सर्च करें।
यहां आपको कई सारे स्टिकर पैक मिल जाएंगे।
उनमें से अपनी पसंद के स्टिकर पैक को डाउनलोड कर लें।
Add to WhatsApp पर टैप करें।
इतना करने के बाद स्टिकर आपके स्टिकर सेक्शन में जुड़ जाएगा, जहां आप स्टिकर भेज पाएंगे। और पढें: Holi 2025: खास अंदाज में करना है होली विश, WhatsApp पर ऐसे भेजें स्पेशल स्टिकर
यदि आपके पास हर एक को विश करने का समय नहीं है, तो आप व्हाट्सएप स्टेटस (WhatsApp Status) की मदद से सभी को एक साथ विश कर सकते हैं। इसके लिए रक्षा बंधन से जुड़ी फोटो या वीडियो डाउनलोड करें और स्टेटस सेक्शन में जाकर अपलोड कर दें। इस तरह आप एक बार में सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकेंगे।