Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 16, 2025, 09:11 AM (IST)
Happy Janmashtami 2025: जन्माष्टमी का त्यौहार भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है। आज के दिन भगवान का जन्म हुआ था। इस खास अवसर को हर वर्ष जन्मोत्सव के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है और उनकी पसंद की मिठाइयों का भोग लगाया जाता है। घरों में पकवान बनाए जाते हैं और मंदिरों को जगमगाती लाइट से सराबोर कर दिया जाता है। साथ ही, झांकी भी सजाई जाती हैं। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को हैप्पी जन्माष्टमी विश करना चाहते हैं, तो आप WhatsApp Stickers का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम आपको यहां इस खबर में जन्माष्टमी स्टिकर डाउनलोड करने से लेकर भेजने तक का पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। और पढें: Happy Lohri 2026: खास अंदाज में करना है लोहड़ी Wish, ऐसे भेजें स्पेशल WhatsApp Sticker
यदि आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को एक-एक करके जन्माष्टमी की शुभकामनाएं नहीं देना चाहते हैं, तो आप व्हाट्सएप स्टेटस का सहारा लेकर सभी को एक साथ विश कर सकते हैं। इसके लिए अपनी पसंद की फोटो या वीडियो को डाउनलोड कर लें। फिर व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन में जाकर एड स्टेटस पर क्लिक करके उस फोटो या वीडियो को पोस्ट कर दें। इतना करते ही आपका स्टेटस लाइव हो जाएगा। और पढें: WhatsApp प्रोफाइल में लगा पाएंगे अपने पसंद की बैकग्राउंड इमेज, आ रहा खास फीचर