
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 18, 2025, 08:13 PM (IST)
Google Chrome पॉपुलर वेब ब्राउजर है, जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। गूगल क्रोम में कई ऐसे शॉर्टकट मौजूद हैं, जो कि आपके डेली ऑफिस वर्क को काफी आसान बना देते हैं। रोज ओपन होने वाली वेबसाइट को 1 क्लिक में एक्सेस करने के लिए आपके बुकमार्क वाले फीचर का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा। ठीक इसी तरह आप गूगल क्रोम के कई फंक्शन को बस 1 क्लिक में एक्सेस कर सकते हैं। यह वेबसाइट को बुकमार्क करने जैसा ही फीचर है, जिसे आप 1 क्लिक में आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई
इस फीचर का इस्तेमाल करके आप एक क्लिक में Google Translate, Password Manager, Lens, History, Delete Browsing Data जैसे फंक्शन को एक्सेस कर सकेंगे। इसके लिए आपको क्रोम की सेटिंग में जाकर या फिर गूगल पर लिखकर सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह शॉर्टकट आपके डेली ऑफिस वर्क को काफी आसान बना देंगे और आपका काम झटपट पूरा हो सकेगा। आइए जानते हैं कैसे और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
1. सबसे पहल अपने लैपटॉप में Google Chrome ओपन करें। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
2. इसके बाद टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर आपको 3 डॉट मैन्यू आइकन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।
3. अब आपको स्क्रोल करके More Tools पर जाना है।
4. इसके बाद Customize Theme वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
5. अब आपके सामने कई सारे ऑप्शन हो जाएंगे। आपको स्क्रोल-डाउन करके Toolbar वाले ऑप्शन पर टैप करना है।
6. यहां आपके सामने कई सारे फंक्शन की लिस्ट दिख जाएगी, जिसमें Google Password Manager, Bookmarks, Google Lens व Translate आदि शामिल है।
7. आप जिस भी फंक्शन को आसानी से एक्सेस करना चाहते हैं, आपको बस उसके सामने दिखने वाले टॉगल हो ऑन कर देना है।
8. इसके बाद वो फंक्शन आपको Google Search Bar वाले सेक्शन में दिखने लगेंगे। ऐसे में आप बस उस फंक्शन के आइकन पर 1 क्लिक करके उसे आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।
डेली लाइफ में जिस तरह बुकमार्क वेबसाइट को 1 क्लिक में एक्सेस कर पाते हैं, ठीक उसी तरह गूगल अब इन सभी फंक्शन को एक्सेस करने के नया शॉर्टकट टूलबार लेकर आया है। इसके जरिए गूगल के इतने सारे टूल्स को एक बार में एक्सेस कर सकेंगे।