
Gmail Feature: Google की Gmail हर एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मौजूद है। स्कूल, कॉलेज या फिर ऑफिस में कोई Email भेजना हो। अधिकतर यूजर्स इस ईमेल सर्विस का फायदा उठाते हैं। लेकिन कई बार छोटी सी गलती यूजर्स की छवि को धूमिल कर सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप Google की Gmail सर्विस के इन फीचर्स को जान लें।
जीमेल सर्विस की भाषा बदलना बहुत ही आसान है और इसके लिए लेफ्ट साइड में मौजूद सेटिंग्स आइकन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद सेटिंग्स का ऑप्शन आ जाएगा। उस पर क्लिक करके सबसे ऊपर भाषा बदलने का ऑप्शन मिल जाएगा। इसमें अंग्रेजी भाषा डिफॉल्ट है, उसकी जगह हिंदी समेत दूसरी भाषाओं का ऑप्शन चुन सकते हैं।
Gmail की सेटिंग्स के अंदर डिफॉल्ट टेक्स्ट स्टाइल के नीचे ग्रामर का ऑप्शन दिया गया है। इसमें यूजर्स अपनी सहूलियत के मुताबिक, उसे ऑन और ऑफ क र सकते हैं। चेजेंस को सेव करने के बाद नीचे की तरफ दिए गए सेव ऑप्शन पर जरूर क्लिक कर दें।
जीमेल से ईमेल भेजने पर अक्सर यूजर्स उसमें नीचे की तरफ अपने बारे में लिखना भूल जाते हैं। ऐसे में यूजर्स My signature को भर सकते हैं, जो जीमेल की सेटिंग्स में मौजूद है। इसमें एक से ज्यादा सिग्नेचर को शामिल किया जा सकता है। पुराने सिग्नेचर को एडिट भी किया जा सकता है।
Google की Gmail सर्विस में स्पेलिंग चेक डिफॉल्ट ऑन होती है और स्पेलिंग चेक को ऑफ भी कर सकते हैं। इसके लिए जीमेल सेटिंग्स के अंदर जनरल कैटेगरी के अंदर ऑप्शन मौजूद है।
जीमेल की सेटिंग के अंदर General नाम का ऑप्शन है, उसमें Undo Send का ऑप्शन दिया है। इसमें यूजर्स सेंड मैसेज को रोकने के समय को बढ़ा सकते हैं। जीमेल की तरफ से 30 सेकेंड का समय किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language