Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 15, 2025, 10:18 AM (IST)
Electric Blanket
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और लोग अपने घरों को गर्म रखने के लिए हीटर और इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट खरीद रहे हैं। भारत में इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का चलन अभी नया है लेकिन तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। यह ब्लैंकेट शरीर को जल्दी गर्म कर देता है और रात में सोते समय ठंड से बचाता है लेकिन इसे खरीदने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं…
सबसे पहले सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है। किसी भी इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट को खरीदने से पहले उसकी यूजर मैनुअल को जरूर पढ़ें। खरीदारी करते समय ऐसी ब्लैंकेट चुनें जिसमें अलग-अलग तापमान सेटिंग और ऑटो शट-ऑफ फीचर हो। ऑटो शट-ऑफ फीचर वाली ब्लैंकेट कुछ समय के बाद अपने आप बंद हो जाती है, जिससे आग या ओवरहीटिंग का खतरा कम हो जाता है। बिना इस फीचर वाली ब्लैंकेट खरीदना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए इससे बचना चाहिए।
ब्लैंकेट की वायरिंग मजबूत और सुरक्षित होनी चाहिए, ताकि ओवरहीटिंग का खतरा न रहे। इसलिए खरीदारी के समय इसकी सुरक्षा सर्टिफिकेशन जरूर चेक करें। भारत में BIS सर्टिफिकेशन या ISI मार्क जैसी मान्यताओं वाला ब्लैंकेट खरीदना ज्यादा सुरक्षित माना जाता है। इसके अलावा ब्लैंकेट की अंदरूनी वायरिंग मोटी और मजबूत होनी चाहिए, ताकि रोजमर्रा के इस्तेमाल में यह टूट न जाए। याद रखें कि यह एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है, जो आपके पास सोते समय रहती है, इसलिए सुरक्षा पर कोई समझौता न करें।
इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट आमतौर पर कमरे के हीटर की तुलना में कम बिजली खर्च करती है। अगर आप बिजली बिल को लेकर चिंतित हैं तो कम वाटेज वाली ब्लैंकेट चुन सकते हैं। खरीदते समय ब्लैंकेट की फैब्रिक और वायरिंग की क्वालिटी जरूर देखें। फैब्रिक हल्का, सांस लेने योग्य और स्किन के लिए आरामदायक होना चाहिए। अधिकांश इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट में रिमूवेबल कंट्रोलर आता है, जिसे ब्लैंकेट से अलग करके धोया जा सकता है। धोते समय हल्के हाथ से या डेलीकेट मोड पर ही धोएं। इसके अलावा ब्लैंकेट को इस्तेमाल के बाद कभी मोड़ कर न रखें, क्योंकि इससे अंदर की वायरिंग खराब हो सकती है। इस तरह सही ब्लैंकेट चुनने पर आप सर्दियों में सुरक्षित और आरामदायक अनुभव पा सकते हैं। सुरक्षा, क्वालिटी और मेंटेनेंस पर ध्यान देकर आप कई सालों तक अपने इलेक्ट्रिक ब्लैंकेट का आनंद ले सकते हैं।